केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा का अंग्रेजी कोर (English Core) का आयोजन किया गया. पेपर के बाद छात्रों ने इसे आसान तो बताया, लेकिन परीक्षा में आए 6 नंबर के एक सवाल ने छात्रों के लिए परेशानी कर दी. छात्रों और पैरेंट्स का कहना है कि यह सवाल सिलेबस के अनुसार नहीं है, इसलिए छात्रों को इसके बदले मार्क्स दिए जाने चाहिए. कहा जा रहा है कि नोवेल से रिलेटेड सवाल में तय पैटर्न के अनुसार सवाल नहीं पूछे गए.
क्या है मामला
बता दें कि इंग्लिश कोर के पेपर में नोवेल सेक्शन के लिए दो किताबें दी जाती है. इसमें H.G Wells की The invisible man और दूसरी George Eliot की Silas Marner किताब होती है. वहीं इन किताबों के दो ऑप्शनल सवाल आते हैं, इसलिए स्कूल किसी भी एक किताब को पढ़ने की बात करते हैं. हालांकि इस बार बिना किसी चॉइस के सवाल पूछ लिए गए. इससे छात्रों को मुश्किल का सामना करना पड़ा.
शनिवार के पेपर में छात्रों को सवाल नंबर 11, 12 से दिक्कत है. दरअसल सिलेबस के मुताबिक पहले दोनों सवालों में दोनों किताबों के मिक्स सवाल आते थे. हालांकि इस बार छात्रों को किसी एक ऑप्शन को चुनने का मौका नहीं मिला. हालांकि बोर्ड ने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है. साथ ही बोर्ड ने पेपर में एक्स्ट्रा मार्क्स देने की बात भी नहीं कही है.
गौरतलब है कि सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा के इंग्लिश कोर पेपर में 12,23, 291 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. बता दें कि सीबीएसई की कक्षा बारहवीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर तीन अप्रैल को समाप्त होंगी. कक्षा दसवीं की परीक्षा 21 फरवरी को शुरू हो चुकी हैं और 29 मार्च को समाप्त होंगी.