scorecardresearch
 

B Tech के बाद क्‍या करें?

बीटेक होते ही सबसे पहला सवाल जो मन में आता है वो है अब क्‍या किया जाए? उस पर अगर कैंपस प्‍लेसमेंट न हो तो लगने लगता है कि पूरी पढ़ाई बेकार हो गई और अब कुछ नहीं हो सकता.

Advertisement
X
बीटेक के बाद हैं ढेरों अॉप्‍शंस
बीटेक के बाद हैं ढेरों अॉप्‍शंस

बीटेक होते ही सबसे पहला सवाल जो मन में आता है वो है अब क्‍या किया जाए? उस पर अगर कैंपस प्‍लेसमेंट न हो तो लगने लगता है कि पूरी पढ़ाई बेकार हो गई और अब कुछ नहीं हो सकता. नौकरी, हायर स्‍टडीज और बिजनेस के बीच कंफ्यूज़न बढ़ता जाता है. लेकिन किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले इन तीन बातों पर ध्‍यान दें:

(1) नौकरी मिल रही हो तो उसे बेकार न जाने दें. दूसरों की तरह न चलें बल्कि अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें.
(2) आपकी तरह लाखों लोग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी में लगे हैं. हो सकता है आपके दोस्त भी कर रहे हों, पर अगर आपको लगता है कि आप में एग्जाम पास करने की क्षमता है तो विश्वास करिए ‘YOU CAN (आप कर सकते हैं).
(3) जैसा आप करना चाहते हैं वैसा करें. ये किसने कहा कि अच्छी पढ़ाई करके ही बेहतर नौकरी मिलेगी और बेहतर नौकरी से ही संतुष्टि. गांधीजी, एपीजे अब्दुल कलाम, एससी बोस ने अगर सिर्फ पढ़ाई को ही मुख्य मकसद मान लिया होता तो आज दुनिया बड़े बदलाव पाने से चूक जाती. इसलिए आत्मविश्वास के साथ जीवन के मकसद को लेकर आगे बढ़ें.

कैंपस प्लेसमेंट: कैंपस प्‍लेसमें में आने वाली बड़ी कंपनियों के इंटरव्यू को क्वालीफाई करें और नौकरी पाएं. इस दौरान आपको सोचने का भरपूर समय मिल जाता है कि अब आपको आगे क्या करना है. मैनेजमेंट या कोई और क्षेत्र जिसमें आपकी रुचि हो.

Advertisement

एमटेक करें:- आपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर ली. तो अब एमटेक किया जा सकता है. इसके लिए आपको एंट्रेस की तैयारी पूरी मेहनत से करनी चाहिए. GATE एग्जाम को पास करें और आईआईटी और एनआईटी जैसे बेहतरीन संस्‍थानों में एडमिशन लें.

एमबीए करें: ये मत सोचें कि आप केवल टेक्नोलॉजी के ही बारे में जानते हैं, बल्कि अपने आपको ये अहसास दिलाने की कोशिश करें कि आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी के बिजनेस मैनेजर हैं. इसके लिए आपको एमबीए करना पड़ेगा तो कीजिए. हां याद रखें, इस बीच में दिमाग में कभी ये बात नहीं आनी चाहिए कि देश में तो एमबीए करने वालों की बाढ़ सी आ गई है और इससे नौकरी के अवसर कम हो जाएंगे. बस मन में विश्वास रखें कि आपको इसी फील्ड में कुछ करके दिखाना है. अगर ठान ली है तो एमबीए कॉलेज में एडमिशन पाने की कोशिश करें. इसके लिए CAT एग्जाम पास करें और बेहतर कॉलेज में एडमिशन लें.

सिविल सर्विसेज: आईएएस (IAS) या आईपीएस (IPS) अफसर बनना किसका सपना नहीं होता है. लेकिन इतना तो आप भी जानते ही होंगे कि सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करना कितना कठिन होता है. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि इसे पास नहीं किया जा सकता. इसलिए तैयारी कीजिए और सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करने की जी-तोड़ कोशिश कीजिए. जब आईएएस या आईपीएस अफसर बनने की सोच ही ली है तो खुद पर विश्वास कर तैयारी शुरू कर दें.

Advertisement

शार्ट टर्म कोर्स: बीटेक कर चुके हैं और नौकरी नहीं मिल रही है तो शार्ट टर्म कोर्स करें. बीटेक के जिस क्षेत्र में पढ़ाई की है उससे संबंधित शार्ट टर्म कोर्स करें. हां, ये जरूर देख लें कि जो कोर्स आप करने जा रहे हैं उसमें नौकरी मिलने की कितनी संभावनाएं मार्केट में मौजूद हैं.  जैसे अगर आपने बीटेक किया है तो आप वीएलएसआई (Very-large-scale integration), रोबोटिक, इथिकल हैकिंग, प्रोटोकॉल टेस्टिंग, मशीन डिजाइनिंग जैसे कोर्सेज़ कर सकते हैं. इससे आपको कोर्स और मॉर्केट में संभावित जरूरतों के मुताबिक नॉलेज होगी और नौकरी मिलने में आसानी होगी.

दूसरों को जॉब्स दें: पढ़ाई करने के बाद नौकरी तो अधिकतर लोग करते हैं क्यों ना आप ही लोगों को नौकरी दें. मतलब, क्यों ना आप कोई बिजनेस करें. यह एक बेहतर ऑप्शन है. बिजनेस शुरू करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप बिजनेस ही करेंगे और बिजनेस में उसी तरह से मन लगाकर काम करेंगे जैसा कि नौकरी में किया जाता है. यानी कि कोई लापरवाही और आलस्य नहीं होना चाहिए. मार्केट में उतार-चढ़ाव आएंगे लेकिन अपने लक्ष्य पर टिके रहना होगा. क्योंकि आप बिजनेस कर रहे हैं तो आप अपने पास कुछ लोगों को रखेंगे भी. कहने का मतलब यह है कि आप नौकरी करने के बजाय लोगों को नौकरी देने के काबिल होंगे.

Advertisement

पढ़ाई के लिए विदेश जाएं: यह भी एक बेहतर ऑप्शन है. आप हायर स्‍टडीज और रिसर्च के लिए विदेश जा सकते हैं. इससे आपको नया एक्सपोज़र मिलेगा. हो सकता है कि विदेश में ही नौकरी मिल जाए और फिर आप वहीं सेटल भी हो जाएं. विदेश में पढ़ाई के अपने सपने को साकार करने के लिए आप स्‍कॉलरशिप की भी मदद ले सकते हैं.

सेना में करियर: बीटे के बाद आर्मी, नेवी या एयरपोर्स के टेक्निकल डिपार्टमेंट में नौकरी की जा सकती है. यूनीवर्सिटी एंट्री स्कीम (UES) और एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) पास कर अाप बीटेक के बाद डिफेंस में अपना करियर बना सकते हैं.

लोगों के भाग्य विधाता बनें: क्यों ना असहाय लोगों के हितों के लिए लड़ा जाए. अपने इस मकसद को पूरा करने के लिए आप किसी एनजीओ (गैर सरकारी संगठन) के साथ जुड़ सकते हैं. ये भी हो सकता है कि आप जिस क्षेत्र के बारे में जानते हो उसके माध्यम से असहाय लोगों को मुफ्त सलाह दी जाए.

खुद के लिए जिएं: हम हमेशा दिखावे में लगे रहते हैं. कोई काम शुरू करने से पहले हम ये सोचने लगते हैं कि दूसरा क्या सोचेगा. छोड़ो दूसरों की, खुद की जिंदगी को बनाओ. वही कर डालो जो करना चाहते हो. मनपसंद चीज को करने से मन लगा रहता है, हर पल को खुशी से जीते हैं और साथ ही बेहतर आउटपुट भी निकलता है. हो सकता है लोग आपकी पंसद को नापंसद करें, लेकिन क्या आप दूसरों को खुश करने के लिए खुद की जिंदगी बदतर नहीं बना रहे. आप पेंटिंग कर सकते हैं, फोटोग्राफी कर सकते हैं, लेखन कार्य कर सकते हैं, डांसर बन सकते है. इसके अलावा भी कई क्षेत्र हैं जहां से आप खुद की पसंद की जिंदगी जीकर खुशी पा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement