बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, BITS पिलानी ने आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए विंडो खोल दी है. जिन उम्मीदवारों ने BITSAT आवेदन फॉर्म जमा किया है और BITSAT की फीस का भुगतान किया है, वे अब 20 मई तक आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
उम्मीदवार अपनी आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं. जिसके बाद सुधार प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं. हालांकि, किसी आवेदक के नाम, लिंग, ईमेल आईडी और फोन नंबर में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं किया जा सकता है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
संस्थान में सभी अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेज में प्रवेश बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस एडमिशन टेस्ट (BITSAT) के माध्यम से होता है.
BITSAT 2020: परीक्षा की तारीख
संस्थान ने पहले BITSAT परीक्षा स्थगित कर दी थी और सूचित किया था कि परीक्षा 24 मई के बाद आयोजित की जाएगी. 25 मार्च को लागू किए गए लॉकडाउन के कारण आवेदन और परीक्षा की तारीखों को स्थगित करना पड़ा.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
बिट्स पिलानी के हैदराबाद, गोवा और दुबई में BITS के तीन कैंपस हैं. BITS पिलानी, हैदराबाद और गोवा परिसर में प्रवेश BITSAT के माध्यम से होता है जबकि दुबई परिसर के लिए, प्रवेश कक्षा 12वीं की परीक्षा में प्राप्त अंकों की योग्यता के माध्यम से होता है.