scorecardresearch
 

IIT, IIM  या NIT से नहीं, यहां से पढ़ी बीटेक स्टूडेंट को अमेजन ने दिया 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज

आपने भी ज्यादातर यही सुना होगा कि आईआईटी या आईआईएम या एनआईटी के छात्रों को लाखों-करोड़ों का पैकेज मिलता है. लेकिन इस बार पलक मित्तल ने इस परंपरा को तोड़ते हुए अमेजन कंपनी से 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का पैकेज हासिल किया है.

Advertisement
X
पलक मित्तल को अमेजन से मिला 1 करोड़ रुपये का पैकेज
पलक मित्तल को अमेजन से मिला 1 करोड़ रुपये का पैकेज

Placement 2023: बेहतर करियर के लिए लाखों स्टूडेंट IIT, IIM  या NIT से पढ़ाई करना चाहते हैं. क्योंकि भारतीय विश्वविद्यालयों, विशेष रूप से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM), और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) ने अभूतपूर्व रूप से प्रतिभाशाली स्नातक तैयार करने के लिए विश्व स्तर पर प्रतिष्ठा मजबूत की है, जो अक्सर रिकॉर्ड तोड़ने वाली नौकरी की पेशकश करते हैं. लेकिन इस बार एक करोड़ रुपये का पैकेज लेने वाली बीटेक की छात्रा पलक मित्तल ने सुर्खियां बटोरी हैं, जो किसी आईआईटी, आईआईएम या एनआईटी से नहीं हैं.

आपने भी ज्यादातर यही सुना होगा कि आईआईटी या आईआईएम या एनआईटी के छात्रों को लाखों-करोड़ों का पैकेज मिलता है. लेकिन पलक मित्तल ने इस परंपरा को तोड़ते हुए अमेजन कंपनी से 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का पैकेज हासिल किया है.

कौन हैं पलक मित्तल, कहां से की पढ़ाई?
दरअसल, पलक मित्तल ने किसी आईआईटी, एनआईटी या आईआईएम से पढ़ाई नहीं की है. उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश से बीटेक किया है. उनके लिंक्डइन अकाउंट के अनुसार, मित्तल अगस्त 2022 में अमेज़ॅन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में तकनीकी दिग्गज अमेजन के बर्लिन ऑफिस में शामिल हुईं. विशेष रूप से, मित्तल फिलहाल उनके बेंगलुरु ऑफिस में PhonePe में एक पद पर हैं.

पलक की प्रोफेशनल प्रोफाइल से पता चलता है कि वे बतौर सॉफ्टवेयर डेवलपर कोडिंग से लेकर सर्वरलेस टेक्नोलॉजी में माहिर हैं. मित्तल के बायोडाटा से क्लाउड प्लेटफॉर्म और एडब्ल्यूएस लैम्ब्डा, एडब्ल्यूएस एस3, एडब्ल्यूएस क्लाउडवॉच, टाइपस्क्रिप्ट, जावा और एसक्यूएल जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस में एक्सपीरियंस का पता चलता है. इसके अलावा, वे प्रोजेक्ट की खुद जिम्मेदारी लेकर सॉफ्टवेयर कंपोनेंट्स की डिजाइनिंग, डेटा मॉडलिंग और एनालिसिस करने में अपनी क्षमता प्रदर्शित करती है.

Advertisement

IIIT इलाहाबाद के उभरते सितारे
रूढ़िवादिता को तोड़ना और भारतीय तकनीकी प्रतिभा के स्तर को ऊपर उठाने वाली केवल पलक मित्तल अकेली नहीं हैं. आईआईआईटी इलाहाबाद में उनके सहयोगियों ने उनके साथ अपनी अलग पहचना बनाई है. उनके साथी छात्र अनुराग मकाडे को Google से 1.25 करोड़ रुपये का एक बड़ा पैकेज मिला, जबकि अखिल सिंह को रूब्रिक के साथ 1.2 करोड़ रुपये का सराहनीय पैकेज मिला. आईआईआईटी की यह विजयी तिकड़ी अंतरराष्ट्रीय तकनीकी परिदृश्य में लहरें पैदा कर रही है और दुनिया भर में भारतीय तकनीकी स्नातकों के लिए नए मानक स्थापित कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement