UPSC NDA & NA Result 2023 Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी एनडीए और एनए II परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार यूपीएससी की नेशनल डिफेंस एकेडमी और नवल एकेडमी एग्जाम (UPSC NDA & NA II 2023) में बैठे थे, वे अब यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.
आयोग (यूपीएससी) ने 3 सितंबर 2023 को यूपीएससी एनडीए और एनए II 2023 परीक्षा आयोजित की थी. क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों ने 152वें पाठ्यक्रम और 114वें पाठ्यक्रम के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा साक्षात्कार के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है. एसएससी इंटरव्यू की तारीख और सेंटर की जानकारी जल्द ही उम्मीदवारों के रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर दे दी जाएगी. यूपीएससी रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
UPSC NDA & NA Result 2023: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'UPSC NDA & NA Result link' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यूपीएससी रिजल्ट की पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 4: इस पीडीएफ में Ctrl+F टाइप करके अपना रोल नंबर सर्च करें.
स्टेप 5: आगे के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
UPSC NDA & NA Result 2023 Direct Link
बता दें कि यूपीएससी एनडीए और एनए II परीक्षा कुल 400 रिक्तियों के लिए आयोजित की गई थी, जिनमें से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में 375 रिक्तियां और नौसेना अकादमी में 25 रिक्तियां थीं. आयोग द्वारा जारी रिजल्ट नोटिस के अनुसार, "उम्मीदवारों की मार्कशीट, अंतिम परिणाम के प्रकाशन की तारीख से पंद्रह (15) दिनों के भीतर आयोग की वेबसाइट पर डाल दी जाएगी. (एसएसबी साक्षात्कार समाप्त होने के बाद) और तीस (30) दिनों की अवधि के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा." भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) 2 जुलाई, 2024 से शुरू होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.