UPSC NDA 1 Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नवल एकेडमी (NA) 1 का रिजल्ट 2023 जारी कर दिया है. यूपीएससी ने सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालीफाई होने वाले रोल नंबर की लिस्ट जारी की है. जो उम्मीदवार 16 अप्रैल को आयोजित यूपीएससी एनडीए 1 परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं.
इसके बाद एनटीए/एनए के उम्मीदवारों को चयन केंद्र और एसएसबी साक्षात्कार की तारीख बताई जाएंगी, जो उनकी पंजीकृत ईमेल आईडी पर सूचित की जाएंगी.
यूपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, '16 अप्रैल 2023 को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी परीक्षा, (I) 2023 के लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर उम्मीदवारों ने साक्षात्कार के लिए क्वालीफाई किया है. 2 जनवरी 2024 से शुरू होने वाले 151वें कोर्स और 113वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (आईएनएसी) के लिए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश के लिए रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) द्वारा परिणाम आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध है.'
UPSC NDA 1 Result 2023: ऐसे चेक करें यूपीएससी का रिजल्ट
स्टेप 1: यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Written Result: National Defence Academy and Naval Academy Examination (I), 2023.' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर यूपीएससी एनडीए रिजल्ट का पीडीएफ खुल जाएगा.
स्टेप 4: यहां 'Ctrl + F' टाइप करके रोल नंबर सर्च करें.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
UPSC NDA 1 Result 2023 Direct Link
यूपीएससी एनडीए 1 की मार्कशीट कब मिलेगी?
आयोग ने अधिसूचना में आगे कहा, 'उम्मीदवारों से एसएसबी साक्षात्कार के दौरान संबंधित सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) को आयु और शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र जमा करने का भी अनुरोध किया जाता है.' मार्कशीट, फाइनल रिजल्ट जारी करने के बाद तारीख से 15 दिनों के भीतर यूपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी और 30 दिनों तक वेबसाइट पर उपबल्ध रहेगी.