scorecardresearch
 

UPSC Main Result 2022: ये रहा यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परिणाम चेक करने का तरीका, रिजल्ट जल्द

upsc.gov.in, UPSC Civil Services Main Result 2022: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा सितंबर 2022 में आयोजित की गई थी. परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों को अपने मेन रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है, जो जल्द खत्म हो सकता है. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

Advertisement
X
UPSC Main Result 2022: यहां देखें तरीका
UPSC Main Result 2022: यहां देखें तरीका

UPSC Main Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही यूपीएससी मुख्य परीक्षा (UPSC Civil Services Main Result) 2022  का परिणाम घोषित करने वाला है. यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद, उम्मीदवार आयोग (यूपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (UPSC Result 2022) चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य 2022 परीक्षा 16, 17, 18, 24 और 25 सितंबर, 2022 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. प्रारंभिक परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में उपस्थित हुए थे, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है.

यूपीएससी मेन रिजल्ट 2022 कब आएगा?
आयोग ने अभी भी यूपीएससी सिविल सेवा मेन्स के परिणाम जारी करने का सही समय और तारीख जारी नहीं की है, लेकिन 24 नवंबर, 2022 के नोटिस के अनुसार परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.परिणाम घोषित होने के बाद नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

How to Check UPSC Main Result 2022: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले यूपीएससी कीी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: रिजल्ट जारी होने के बाद, 'written results' सेक्शन में देखें.
स्टेप 3: यहां 'Examination Written Results' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परिणाम 2022 खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

यूपीएससी मेन रिजल्ट जारी होने के बाद क्या?
यूपीएससी सिविल सेवा  सीएसई मुख्य परीक्षा के परिणाम के तुरंत बाद, यूपीएससी डीएएफ II जमा करने के लिए पोर्टल खोलेगा. चयन प्रक्रिया में आगे बढ़ने के लिए सभी योग्य उम्मीदवारों को इस फॉर्म को भरना होगा. उसके बाद, आयोग व्यक्तित्व परीक्षण/साक्षात्कार दौर के लिए शेड्यूल और एडमिट कार्ड जारी करेगा. सभी योग्य उम्मीदवारों का व्यक्तित्व परीक्षण/साक्षात्कार अगले साल की शुरुआत में आयोजित किया जाएगा.

यूपीएससी वैकेंसी डिटेल्स
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 के माध्यम से लगभग 861 पद भरे जाने की उम्मीद है, जिसमें बेंचमार्क दिव्यांग श्रेणी वाले व्यक्तियों के लिए 34 रिक्तियां आरक्षित हैं.

 

Advertisement
Advertisement