UPSC IFS Mains Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट और भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2022 का परिणाम घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार नवंबर 2022 में आयोजित हुई यूपीएससी आईएफएस मुख्य परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
यूपीएससी ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) की मुख्य लिखित परीक्षा 20 नवंबर 2022 से 27 नवंबर 2022 तक आयोजित की थी. आयोग ने लिखित परीक्षा में क्वालीफाई हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर और नाम की लिस्ट जारी की है. लिस्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
UPSC IFS Mains Result 2022: ये रहा रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Written Result - Indian Forest Service (Main) Examination, 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यूपीएससी आईएफएस मेन्स रिजल्ट की पीडीएफ लिस्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 4: इस पीडीएफ में उम्मीदवार अपना नाम और रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
स्टेप 5: आगे के लिए लिस्ट डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
इन उम्मीदवारों के पर्सनैलिटी टेस्ट (साक्षात्कार) संघ लोक सेवा आयोग के धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 कार्यालय में नियत समय पर शुरू होंगे. उम्मीदवारों को उनके इंटरव्यू के लिए एक ई-सम्मन जारी किए जाएंगे, जिसे आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.in से डाउनलोड किया जा सकेगा.
बता दें कि यह भर्ती अभियान इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) में कुल 151 रिक्तियों को भरने के लिए चलाया गया है. भर्ती से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-
UPSC IFS Mains Result 2022 Direct Link