UPSC CSE Prelims Result 2023 @upsc.gov.in: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सर्विस 2023 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर अभी अपना एग्जाम रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
जारी रिजल्ट के अनुसार, 14616 उम्मीदवारों ने यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पसा की है. अपना रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और जारी मेरिट लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करना होगा.
UPSC CSE Prelims Result 2023: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2. होमपेज पर दिख रहे सिविल सर्विस एग्जाम रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. रिजल्ट की pdf फाइल स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 4. अपने हॉल टिकट पर अपना रोल नंबर चेक करें.
स्टेप 5. रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक कॉपी अपने पास रख लें.
यूपीएससी प्रीलिम्स 2023 परीक्षा 18 मई को आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए हैं, उन्हें अब परीक्षा के नियमों के अनुसार, सिविल सर्विस मेन्स के लिए डिटेल्ड आवेदन फॉम-I (DAF-I) भरना होगा. DAF भरने की डेट्स और महत्वपूर्ण निर्देश संबंधी सभी जानकारियां आयोग की वेबसाइट पर जल्द जारी की जाएंगी.
रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें