scorecardresearch
 

UPSC CMS 2023 Marks Out: यूपीएससी सीएमएस के लिए रिकमेंड कैंडिडेट्स के मार्क्स जारी, यहां करें चेक

upsc.gov.in, UPSC CMS Final Result 2023 Marks: यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जाम 2023 में कुल 584 उम्मीदवारों ने कैटेगरी 1 के लिए अर्हता प्राप्त की है और 677 अभ्यर्थियों ने कैटेगरी II के लिए अर्हता प्राप्त की है. आयोग ने अब उम्मीदवारों के मार्क्स भी जारी कर दिए हैं.

Advertisement
X
UPSC CMS Result 2023 Marks: ऐसे चेक करें अपने मार्क्स
UPSC CMS Result 2023 Marks: ऐसे चेक करें अपने मार्क्स

UPSC CMS 2023 Final Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जाम (UPSC CMS) 2023 रिजल्ट के बाद रिकमेंड किए गए उम्मीदवारों के मार्क्स भी जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार अक्टूबर 2023 में आयोजित हुए पर्सनैलिटी टेस्ट में उपस्थित हुए थे, वे अब यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

यूपीएससी ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2023 की लिखित परीक्षा (भाग- I) 16 जुलाई, 2023 को आयोजित की थी और पर्सनैलिटी टेस्ट (भाग- II) अक्टूबर से नवंबर 2023 तक आयोजित किया गया था. फाइनल रिजल्ट (UPSC CMS Final Result)  8 दिसंबर 2023 को घोषित किए गए थे. कुल 584 उम्मीदवारों ने कैटेगरी 1 के लिए अर्हता प्राप्त की है और 677 अभ्यर्थियों ने कैटेगरी II के लिए अर्हता प्राप्त की है. आयोग ने अब उम्मीदवारों के मार्क्स भी जारी कर दिए हैं.

UPSC CMS Result 2023 Marks: ऐसे चेक करें अपने मार्क्स
स्टेप 1: यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सीएमएस परिणाम 2023 अनुशंसित उम्मीदवारों के अंक लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा जहां दो लिंक- श्रेणी I और श्रेणी II उपलब्ध होंगे.
स्टेप 4: लिंक पर क्लिक करें और एक नई पीडीएफ फाइल खुल जाएगी.
स्टेप 5: पीडीएफ फाइल में दिए गए नाम और अंक की जांच करें.
स्टेप 6: फाइल डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Advertisement

UPSC CMS Final result 2023 Category I Marks

UPSC CMS Final result 2023 Category II Marks

बता दें कि ये भर्ती अभियान केंद्रीय स्वास्थ्य सेवा के जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर उप-कैडर में 584 पद, रेलवे में सहायक मंडल में 300 पद, एनडीएमसी में जीडीएमओ के लिए 1 पद और एमसीडी में जीडीएमओ ग्रेड 2 के 376 पद भरेगा. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement