SSC CHSL Tier 1 Result 2021 Declared: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल एग्जाम 2021 टीयर 1 का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार मई-जून 2022 में आयोजित हुई कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) परीक्षा में बैठे थे, वे अब एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (SSC CHSL Tier 1 Result 2021) चेक कर सकते हैं.
एसएसएससी सीएचएसएल टीयर 1 परीक्षा 24 मई से 10 जून 2022 तक आयोजित की गई थी. टीयर 1 परीक्षा में 54,104 उम्मीदवार क्वालिफाई हुए हैं, जिन्हें टीयर 2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. आयोग ने प्रोविजल आंसर-की 23 जून 2022 को जारी की थी. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
आयोग द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक, योग्य या अयोग्य उम्मीदवारों के मार्क्स आयोग की वेबसाइट पर 11 अगस्त 2022 से 30 अगस्त 2022 तक अपलोड किए जाएंगे. उम्मीदवार अपने पंजीकृत लॉग-इन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके अपने पर्सनल मार्क्स चेक कर सकेंगे.
How to Check SSC CHSL Tier 1 Result 2021: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें, यहां सीएचएसएल सेक्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब 'SSC CHSL 2021 Tier I Result link' पर क्लिक करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर एसएससी सीएचएसएल टीयर 1 रिजल्ट खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
कब होगा एसएससी सीएचएसएल टीयर 2 एग्जाम?
आयोग द्वारा एसएससी सीएचएसएल टीयर 2 एग्जाम 18 सितंबर 2022 को आयोजित किया जाएगा. टीयर 2 के एडमिट कार्ड परीक्षा से उचित समय पहले एसएससी की रीजनल वेबसाइट्स पर जारी कर दिया जाएगा. टीयर 2 एग्जाम डिस्क्रिप्टिव होगा. आयोग ने उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों और सामान्यीकृत के आधार पर, कुल 54,104 उम्मीदवारों ने सीएचएसएल टियर -2 परीक्षा के लिए पास किया है. उन उम्मीदवारों का कैटेगरी वाइस विवरण, जिन्होंने टियर- II (वर्णनात्मक पेपर) में उपस्थित होने के लिए प्रोविजनल रूप से क्वालिफाई किया है और हर एक कैटेगरी के लिए कट-ऑफ जारी किया गया है.
SSC CHSL Tier 1 Result 2021 Direct link
एसएससी सीएचएसएल टीयर 1 रिजल्ट नोटिस