scorecardresearch
 

SSC CHSL 2022 Tier I Additional Result: एसएससी सीएचएसएल टीयर-I रिजल्ट जारी, 520 कैंडिडेट्स हुए शॉर्टलिस्ट

SSC CHSL 2022 Tier I Additional Result Declared on ssc.nic.in: उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in से चेक कर सकते हैं. डाटा एंट्री स्किल टेस्ट (DEST) में उपस्थित होने के लिए कुल 520 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

Advertisement
X
SSC CHSL 2022 Tier I Additional Result: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
SSC CHSL 2022 Tier I Additional Result: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

SSC CHSL 2022 Tier I Additional Result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर की परीक्षा (सीएचएसएलई), 2022 टियर-1 का अतिरिक्त परिणाम घोषित कर दिया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in से चेक कर सकते हैं. डाटा एंट्री स्किल टेस्ट (DEST) में उपस्थित होने के लिए कुल 520 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर की परीक्षा, 2022 के टियर- I का परिणाम 19 मई को घोषित किया गया था. जारी नोटिस लिखा है, 'दिनांक 19 मई 2023 के परिणाम के अनुसार 40224 उम्मीदवारों को एलडीसी / जेएसए / जेपीए के पद के लिए टीयर -2 के टाइपिंग टेस्ट में उपस्थित होने के लिए चुना गया है. इसके अलावा, संलग्न सूची-द्वितीय के अनुसार, डीईओ के पद के लिए डाटा एंट्री स्किल टेस्ट (DEST) में उपस्थित होने के लिए 520 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.

SSC CHSL 2022 Tier I Additional Result: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले आयोग (एसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें और CHSL पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination (Tier-I), 2022 - List of the candidates shortlisted for appearing in Tier-II (in Roll Number Order)' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: उम्मीदवार, आगे के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

अभी रिजल्ट चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

SSC CHSL Tier-1 Result: Cut-off for DEST
एसएससी ने सीएचएसएल टीयर-I एडिशनल रिजल्ट के साथ कट-ऑफ भी जारी की है, जो इस प्रकार है-    Cut-off marks    Candidates
UR: 181.10723 (182 उम्मीदवार)
OBC: 181.10723 (185 उम्मीदवार)
EWS: 178.71697 (153 उम्मीदवार)
कुल - 520 उम्मीदवार

 

 

Advertisement
Advertisement