SSC CGL Tier I Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (SSC CGL) 2023 के टियर 1 परिणाम की घोषणा कर दी है. जो उम्मीदवार जुलाई 2023 में आयोजित हुई एसएससी सीजीएल टीयर-I परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. आयोग ने रिजल्ट नोटिस में कैटेगरी और पद-वार कट-ऑफ मार्क्स भी घोषित किए हैं.
दरअसल, यह भर्ती अभियान संगठन में 7500 पदों को भरेगा. टियर I परीक्षा देश भर में 14 जुलाई से 27 जुलाई, 2023 तक आयोजित की गई थी. अनंतिम उत्तर कुंजी अगस्त को जारी की गई थी और आपत्तियां उठाने की अंतिम तिथि 4 अगस्त, 2023 तक थी. टियर II परीक्षा 25, 26 और 27 अक्टूबर 2023 को आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार टियर I परीक्षा पास करेंगे वे टियर II के लिए उपस्थित होने के पात्र होंगे. एसएससी सीजीएल टीयर-I रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं.
कैटेगरी और पोस्ट वाइज कट-ऑफ मार्क्स-
SSC CGL Tier I Result 2023: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां एसएससी सीजीएल लिंक पर जाएं और टीयर-I लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर रिजल्ट की पीडीएफ लिस्ट खुल जाएगी, इस लिस्ट में अपना नाम और रोल नंबर चेक करें.
स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
SSC CGL Tier I Result 2023 Direct link here
बता दें कि एसएससी ने कहा कि विभिन्न अदालती आदेशों के कारण 113 उम्मीदवारों का परिणाम रोक दिया गया है. इसके अलावा आयोग ने सूचित किया है कि क्योंकि परीक्षा कई शिफ्ट में आयोजित की गई थी, इसलिए परीक्षा के अगले चरण के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए उम्मीदवारों के अंकों को नॉर्मलाइज्ड कर दिया गया है. अंतिम उत्तर कुंजी का उपयोग परिणाम तैयार करने के लिए किया गया है और इसे जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर प्रश्न पत्रों और योग्य और गैर-योग्य उम्मीदवारों के अंकों के साथ साझा किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.