Punjab Board PSEB 8th Result 2023 Date: पंजाब बोर्ड 8वीं का रिजल्ट जल्द जारी होने वाला है. पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) अप्रैल 2023 में ही 8वीं क्लास के रिजल्ट जारी करेगा. छात्र अपना रोल नंबर या एडमिट कार्ड निकालकर अपने पास रख लें. एक बार रिजल्ट (Punjab Board 8th Result 2023) जारी होने के बाद छात्र पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब बोर्ड (पीएसईबी) अप्रैल के आखिरी सप्ताह में 8वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब बोर्ड 8वीं का रिजल्ट 25 अप्रैल 2023 या उससे पहले जारी कर किया जाएगा. हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. बोर्ड जल्द ही अपने ट्विटर अकाउंट या वेबसाइट के माध्यम से रिजल्ट रिलीज डेट की जानकारी दे सकता है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. रिजल्ट जारी होने के बाद नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से छात्र अपना डिजिटल स्कोकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
Punjab Board PSEB Class 8th Result 2023: जानिए कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'PSEB 8th Result 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां छात्रों को जरूरी लॉग इन क्रेडेंशियल्स डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
स्टेप 4: पंजाब बोर्ड 8वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट की हार्ड डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
पंजाब बोर्ड 8वीं क्लास की परीक्षा इस साल 20 फरवरी से शुरू होने वाले थे, लेकिन जी -20 शिखर सम्मेलन के चलते परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू हुई थीं और 21 मार्च तक आयोजित की गई थीं. अगर पिछले साल के पास प्रतिशत की बात करें तो साल 2022 में, 8वीं क्लास का कुल पास प्रतिशत 98.25 प्रतिशत था. पिछले साल बरनाला जिले के मनप्रीत सिंह ने 100 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप रैंक हासिल की थी. होशियारपुर जिले की हिमानी और अमृतसर जिले की कर्मनप्रीत कौर ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया, जिन्होंने 99.33 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.