NTA JEE Main Session 4 Result 2021: जेईई मेन रिजल्ट JEE Main Session 4 Result 2021 Latest Updates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा शिक्षा मंत्रालय के सचिव अमित खरे के अनुसार जेईई मेन रिजल्ट सेशन 4 का रिजल्ट कल मंगलवार या बुधवार तक जारी किया जाएगा. एजेंसी की तरफ से रिजल्ट की घोषणा 10 सितंबर तक की जानी थी लेकिन परिणाम अभी तक जारी नहीं किए गए हैं. उम्मीदवार अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से सेशन 4 का एग्जाम रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in, ntaresults.nic.in और nta.ac.in पर चेक कर सकेंगे.
बता दें कि पहले JEE Advanced 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन 11 सितंबर से शुरू होने थे जिसके बाद NTA को 10 सितंबर तक JEE Main के रिजल्ट जारी करने थे. NTA नेआधिकारिक नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि JEE Advanced के लिए रजिस्ट्रेशन 13 सितंबर से शुरू होंगे. ऐसे में जेईई मेन 2021 रिजल्ट की राह देख रहे उम्मीदवारों का इंतजार मंगलवार यानी 14 सितंबर या बुधवार को खत्म हो सकता है.
JEE Main Session 4 Result 2021: जेईई मेन 2021 के फाइनल रिजल्ट जारी होने में हो रही देरी से छात्र परेशान हैं. शिक्षा मंत्रालय के सचिव अमित खरे के अनुसार जेईई मेन रिजल्ट सेशन 4 का रिजल्ट कल मंगलवार या बुधवार तक जारी किया जाएगा.
छात्रों की तरफ से कयास लगाए जा रहे थे कि आज यानी 13 सितंबर को JEE Mains का परिणाम घोषित हो जाएगा. लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ. अब उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दो तीन के अंदर कभी भी रिजल्ट घोषित कर सकता है. हालांकि, JEE Advance के लिए आज से रजिस्ट्रेशन प्रकिया की शुरुआत हो गई हैं.
JEE Mains Result 2021: जेईई मेन 2021 के फाइनल नतीजों में देरी होने से छात्र परेशान हैं. इसको को लेकर वे नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर इसको लेकर छात्रों की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं.
#JEEMain @DG_NTA @cbseindia29 Already we’re struggling with this stupid highly pressurising education system and you still want us to suffer? At least you can give us an update right?
— Supernova (@Sai07594310Sai) September 13, 2021
जिन उम्मीदवारों ने JEE एडवांस 2020 के लिए क्वालीफाई किया, लेकिन कोविड या संबंधित कारणों से अनुपस्थित रहे, उन्हें जेईई मेन 2021 की परीक्षा दिए बिना सीधे जेईई एडवांस 2021 में बैठने की अनुमति दी जाएगी.
JEE एडवांस का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में विभिन्न अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग, साइंस और आर्किटेक्चर कोर्सेज में एडमिशन के लिए किया जाता है. JEE एडवांस के लिए योग्य माने जाने के लिए, एक आवेदक को टॉप 2.5 लाख सफल JEE मेन उम्मीदवारों में से एक होना चाहिए.
आईआईटी खड़गपुर अपने यहा जेईई एडवांस 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 11 सितंबर से ही से शुरू करने वाली थी. नतीजों की घोषणा में हुई देरी के चलते जेईई एडवांस 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने में देरी हुई है.
जेईई एडवांस 2021 परीक्षा के लिए उम्मीदवार 19 सितंबर की शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे. उम्मीदवारों को 20 सितंबर 2021 की शाम 5 बजे तक परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान कर लेना होगा.
> jeemain.nta.nic.in
> ntaresults.nic.in
> nta.ac.in
अधिकारिक वेबसाइट के अतिरिक्त उम्मीदवार जेईई मेन 2021 सेशन 4 का स्कोर कार्ड भारत सरकार के डिजीलॉकर से भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए भी उम्मीदवारों के पास डिजीलॉकर वेबसाइट या डिजीलॉकर मोबाईल ऐप्प के दो विकल्प उपलब्ध है.
JEE मेन में अगर दो या दो से अधिक उम्मीदवार समान JEE मेन NTA स्कोर प्राप्त करते हैं, तो इस क्रम में डेडलॉक को तोड़ने के लिए एक टाई-ब्रेकिंग मैथडोलॉजी को फॉलो किया जाएगा.
JEE Main Result 2021 के आधार पर ही कैंडिडेट JEE Advanced के लिए अप्लाई कर सकेंगे. केवल टॉप 2.5 लाख उम्मीदवार ही JEE Advanced 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे.
NTA ने नोटिस जारी कर जानकारी ये भी जानकारी दी है कि JEE Advanced 2021 के लिए आज से शुरू हो जाएगा. JEE Main एग्जाम रिजल्ट के आधार पर ही कैंडिडेट एडवांस्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. कोई भी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जारी की जाएगी.
जेईई मेन 2021 चौथे सेशन के रिजल्ट के साथ, NTA ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट और कैटेगरी वाइस कट-ऑफ लिस्ट की जारी करेगा. प्रत्येक सही सवाल के लिए 4 नंबर दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक नंबर काट लिया जाएगा.
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा जेईई मेन 2021 के चौथे और आखिरी चरण यानि सेशन 4 के नतीजों कों आज यानी 13 सितंबर को घोषित की जा सकती है. NTA JEE Main Result 2021 केवल आधिकारिक वेबसाइट ntaresults.nic.in और jeemain.nic.in के माध्यम से घोषित किया जाएगा.
NTA JEE Main Result 2021: जेईई मेन का रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जाएगा. आंसर की 8 सितंबर को जारी की जा चुकी है. NTA ने ये स्पष्ट किया है कि फाइनल रिजल्ट की घोषणा के बाद आंसर की के संबंध में किसी भी शिकायत पर विचार नहीं किया जाएगा.