scorecardresearch
 

GATE Result 2024: इस Direct Link पर चेक करें गेट रिजल्ट, जानें एडमिशन प्रोसेस

gate2024.iisc.ac.in, GATE Result 2024 Declared: GATE का आयोजन इंजीनियरिंग, टेक्टनोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस और ह्यूमैनिटीज मास्टर्स प्रोग्राम कोर्स और डॉक्टरेट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए होता है. उम्मीदवार, IISC GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो/कमल सिंह)(PTI07_22_2022_000058B)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो/कमल सिंह)(PTI07_22_2022_000058B)

GATE Result 2024: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज (IISc) बेंगलुरु ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2024) का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने फरवरी 2024 में गेट एग्जाम दिया था, वे अब  आईआईएससी बेंगलुरु की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हालांकि GATE 2024 का स्कोरकार्ड 23 मार्च 2024 को जारी होगा.

GATE एग्जाम के बारे में
इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) एक एंट्रेंस एग्जाम है जो मुख्य रूप से आईआईटी, आईआईएससी और गेट द्वारा समर्थित अन्य संस्थानों में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों (मास्टर और डॉक्टरेट) में एडमिशन के लिए इंजीनियरिंग, साइंस, ह्यूमैनिटीज और आर्किटेक्चर में अंडरग्रेजुएट विषयों की पूरी समझ का टेस्ट करने के लिए आयोजित की जाती है. GATE स्कोर के माध्यम से कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSUs) द्वारा भर्ती के लिए भी किया जाता है.

How to Check GATE Result 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: IISC GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध GATE रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा, यहां जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: सबमिट पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक करें और रिजल्ट पेज डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट ले लें.
स्टेप 6: आगे के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

Advertisement

GATE 2024 Result Direct Link

बता दें कि यह एंट्रेंस एग्जाम (GATE 2024) 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2024 को आयोजित किया गया था. उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाएं 16 फरवरी को जारी की गईं, और उत्तर कुंजी 19 फरवरी 2024 को जारी की गई थी. इसके बाद उम्मीदवारों को 25 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था और फाइनल आंसर-की 15 मार्च को जारी की गई थी. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आईआईएससी गेट की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

गेट रिजल्ट जारी होने के बाद अब क्या?

रिजल्ट जारी होने के बाद अब काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. ये दो तरीके COAP और CCMT से कराई जाती है. COAP (Common Offers Acceptance Portal) काउंसलिंग में उम्मीदवारों को उनके गेट स्कोर के आधार पर एडमिशन के लिए आईआईटी कॉलेज ऑफर किए जाते हैं, जिसमें से कैंडिडेट को किसी एक कॉलेज को चुनना होता है. सीओएपी काउंसलिंग सभी आईआईटी के साथ-साथ आईआईएससी बेंगलुरु में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. जितने भी कॉलेज इस काउंसलिंग में भाग लेते हैं उनमें से एक कॉलेज सीओएपी काउंसलिंग को होस्ट करता है. 

इस साल COAP 2024 काउंसलिंग आईआईटी कानपुर आयोजित करवा रहा है. इसके 20 मार्च 2024 से शुरू हो जाएंगे. इसका पूरा शेड्यूल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. 

Advertisement

इसी तरह से एनआईटी, जीएफटीआई और सीएफटीआई में प्रवेश के लिए सीसीएमटी काउंसलिंग होती है. इसमें भाग लेने वाले एनआईटीज में से एक संस्थान यह काउंसलिंग आयोजित करवाता  है. उम्मीदवारों को उनके GATE स्कोर के आधार पर काउंसलिंग राउंड के लिए बुलाया जाता है. इस काउंसलिंग प्रोसेस के जरिये एम.टेक, एम.प्लान और एम.आर्क, एम.डेश में एडमिशन होता है. उम्मीदवारों को उनके GATE स्कोर, भरे गए विकल्प और सीटों की उपलब्धता के आधार पर सीटें आवंटित की जाती हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement