सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट जारी हो चुके हैं, अब 10वीं क्लास के छात्रों को अपने कंपार्टमेंट रिजल्ट (CBSE 10th Compartment Result 2022) का इंतजार है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही मैट्रिक (कक्षा 10वीं) कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित कर सकता है. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या results.cbse.nic.in जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
10वीं क्लास की कंपार्टमेंट परीक्षाएं देश भर के केंद्रों पर 23 अगस्त से 29 अगस्त, 2022 तक आयोजित की गई थीं. कंपार्टमेंट एग्जाम रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी का उपयोग करके अपनी मार्कशीट देख सकते हैं. सीबीएसई कक्षा 10 कंपार्टमेंट परिणाम 2022 उमंग और डिजिलॉकर ऐप पर भी उपलब्ध होगा. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
CBSE Class 10th Compartment Result 2022: ऐसे कर सकेंगे चेक
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Secondary School Certificate Compartment Examination (Class XII) Results 2022' लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 3: यहां अपना रोल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तिथि दर्ज करना होगा.
स्टेप 4: सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
बता दें कि इस बार कोरोना वायरस (COVID 19) के चलते बोर्ड (सीबीएसई) ने दो टर्म्स में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थीं. सीबीएसई के फाइनल रिजल्ट जुलाई 2022 को घोषित किया गया था. इस साल सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 92.71% और सीबीएईस 10वीं बोर्ड का ऑलओवर रिजल्ट 94.40% रहा था.
यहां मिलेगा सीबीएसई 10वीं कंपार्टमेंट रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक