बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली दसवीं की परीक्षाएं कल यानी 22 फरवरी को खत्म हो गई हैं. ये परीक्षाएं 14 फरवरी, 2023 से शुरू हुई थीं. वहीं, 12वीं क्लास की परीक्षाएं 11 फरवरी 2023 को खत्म हो चुकी हैं. जो 1 फरवरी से चल रही थीं. अब लाखों छात्रों को अपने रिजल्ट (Bihar Board Result) का बेसब्री से इंतजार है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) जल्द ही बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित करेगा.
कब जारी हो सकता है रिजल्ट?
हर साल, बिहार बोर्ड सबसे पहले बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करता है और सबसे पहले एग्जाम रिजल्ट जारी करता है. इस वर्ष, बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा 01 फरवरी से 11 फरवरी, 2023 तक आयोजित की गई थीं. परीक्षाएं खत्म होने के बाद अब मूल्यांकन की तैयारी भी शुरू हो गई है. हालांकि, माना जा रहा है कि इंटर और मैट्रिक का मूल्यांकन होली की छुट्टियों के बाद शुरू होगा. इससे उम्मीद जताई जा रही है कि परीक्षा परिणाम मार्च में ही जारी किए जाएंगे.
यहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट
एक बार नतीजे घोषित होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. छात्रों सलाह दी जाती है कि वे अपना रोल नंबर निकालकर रख लें ताकि रिजल्ट जारी होने के बाद उस पर लिखे क्रेडेंशियल्स की मदद से अपना स्कोर चेक कर सकें.
बोर्ड परीक्षा में असफल होने वाले छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा. बीएसईबी द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, कंपार्टमेंटल परीक्षाएं अप्रैल और मई के महीनों में आयोजित होंगी. कोई भी अन्य जानकारी और अपडेट उम्मीदवारों को बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेंगे.