Bihar Board BSEB 12th Result 2023 @biharboardonline.bihar.gov.in: बिहार बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन (BSEB) अब कुछ ही समय में बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने जा रहा है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों का रिजल्ट का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. जानकारी के अनुसार, कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा हो चुका है और अब रिजल्ट इसी सप्ताह जारी कर दिए जाएंगे.
10वीं से पहले जारी होंगे 12वीं के रिजल्ट
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कक्षा 10वीं की कॉपियों की चेकिंग का प्रोसेस अभी जारी है. बोर्ड पहले 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा और 10वीं का रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा. बता दें कि वर्ष 2022 में बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट 15 मार्च को जारी कर दिए गए थे.
इन वेबसाइट पर मिलेगी मार्कशीट
बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट जारी होते ही इसे डाउनलोड करने का लिंक वेबसाइट के होमपेज पर लाइव हो जाएगा. रिजल्ट जारी करने से पहले रिजल्ट डेट और टाइम की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल की मदद से जारी कर दी जाएगी.