शिवसेने के उद्धव गुट के नेता आनंद दुबे ने वंदे मातरम पर बयान देते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होनें सरकार से सवाल पूछा है कि वंदे मातरम या जय हिंद को राज्य सभा में गाने के लिए रोक क्यों लगाई गई है, क्या राज्य सभा देश के बाहर है, राज्यसभा बड़ा है या देश बड़ा है.' हर जगह इसे गाना चाहिए.