WBBSE SSC, HSC Board Exam 2021: पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन इस साल की हायर सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा जून माह में आयोजित नहीं करेगा. पश्चिम बंगाल चीफ सेक्रेटरी ने जानकारी दी है कि परीक्षाएं जून माह में आयोजित नहीं की जाएंगी.
राज्य में बढ़ रहे कोरोना संकट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि परीक्षाओं को जुलाई-अगस्त के लिए स्थगित कर दिया जाए. बोर्ड जून के बाद महामारी की स्थिति की समीक्षा करेगा और उसके अनुसार एग्जाम डेट जारी करेगा.
राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया जा रहा है. लॉकडाउन कल रविवार (16 मई) से शुरू होगा और दो हफ्तों (30 मई) तक लागू रहेगा. इस दौरान शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी. केवल जरूरी सेवाओं को जारी रहने की अनुमति रहेगी. वैक्सीनेशन लॉकडाउन के दौरान भी जारी रहेगा और सभी वैक्सीनेशन सेंटर खुले रहेंगे.
West Bengal govt announces complete lockdown from May 16-30 to curb COVID-19 spread
— Press Trust of India (@PTI_News) May 15, 2021
Covid-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए, लॉकडाउन के दौरान सभी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. मेट्रो सेवा भी बंद रहेगी ताकि भीड़ एकट्ठा होने से रोकी जा सके. इसके अलावा किसी भी सांस्कृतिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, प्रशासनिक या धार्मिक आयोजनों और समारोहों की भी अनुमति नहीं दी जाएगी और रात 9 बजे से सुबह 5 बजे के बीच नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.
ये भी पढ़ें