scorecardresearch
 

UPSC CAPF: इस तारीख को होगा सीएपीएफ सहायक कमांडेंट का एग्जाम, जानें- कब आएगा एडमिट कार्ड

संघ लोक सेवा आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. इसे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा का आयोजन 4 अगस्त को दो शिफ्ट में किया जाएगा.

Advertisement
X
UPSC CAPF 2024
UPSC CAPF 2024

UPSC CAPF 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने घोषणा की है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में सहायक कमांडेंट रिक्तियों के लिए भर्ती परीक्षा 4 अगस्त, 2024 को आयोजित की जाएगी. जिस कैंडिडेट्स ने सीएपीएफ परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अपनी तैयारी पक्की रखें. परीक्षा होने में 2 महीने से भी कम का समय बचा है. एक अगस्त को परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.  इस भर्ती अभियान के तहत CAPF में सहायक कमांडेंट के कुल 506 पद भरे जाएंगे:

इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स टाइमिंग का खास ध्यान रखें क्योंकि जरा सी भी देरी आपको इस साल परीक्षा देने से रोक सकती है. यूपीएससी के टाइम टेबल के अनुसार, परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. पहली शिफ्ट में उम्मीदवार पेपर 1 (कोड नंबर 1) की परीक्षा देंगे, जो जनरल एबिलिटी और इंटेलिजेंस पर आधारित है. दूसरी शिफ्ट में, पेपर 2 (कोड नंबर 2) की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो जनरल स्टडीज, निबंध और समझ (Comprehension) की होगी.

कितने पद भरे जाएंगे:

  • सीमा सुरक्षा बल (BSF): 186 पद
  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF): 120 पद
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF): 100 पद
  • भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP): 58 पद
  • सशस्त्र सीमा बल (SSB): 42
  • सहायक कमांडेंट के पद के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार पात्र हैं.

इस भर्ती अभियान में हिस्सा लेने की न्यूनतम उम्र 20 वर्ष है और अधिकतम 25 साल की उम्र निर्धारित की गई थी. इस कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. अब यूपीएससी जल्द ही एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र और शहर के बारे में अधिक जानकारी शेयर कर देगा. इसके अलावा दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement