
UP Board UPMSP 10th, 12th Exam Day Guidelines 2023: इम्तिहान का समय आ गया है. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं, जो मार्च 2023 में खत्म होंगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल (कक्षा 10) और इंटरमीडिएट (कक्षा 12) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) के छात्र अपने स्कूल जाकर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं.
यूपी बोर्ड एडमिट कार्ड पर चेक करें ये डिटेल्स
छात्रों को सलाह दी जाती है कि स्कूल से एडमिट कार्ड प्राप्त करने के बाद उस पर लिखी जरूरी जानकारी जैसे जनपद, रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, एग्जाम सेंटर का नाम, स्कूल का नाम, छात्र का नाम, माता-पिता का नाम, छात्र की जन्म तिथि, जेंडर, चयनित विषय आदि चेक कर लें. कोई भी त्रुटि के मामले तुरंत अपने प्रिंसिपल से संपर्क करें और उसे ठीक करा लें.

यूपी बोर्ड परीक्षा के दिन इन बातों का रखें ध्यान
बता दें कि इस साल, लगभग 58 लाख उम्मीदवारों के यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. इनमें यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा के 31,16,458 छात्र और 12वीं के 27,50,871 छात्र शामिल हैं.