UP School Update: उत्तर प्रदेश में लंबे समय से बंद स्कूल-कॉलेज पिछले माह खोल दिए गए हैं. स्कूल पहले कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए 07 फरवरी से खोले गए थे, इसके बाद 14 फरवरी से नर्सरी से लेकर अन्य सभी क्लासेज़ के लिए स्कूल खोल दिए गए. स्कूल खुलते ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सभी स्कूलों को प्री-बोर्ड एग्जाम आयोजित करने का भी निर्देश दिया था. बता दें कि अधिकांश स्कूलों ने ऑनलाइन पढ़ाई बंद कर क्लासेज़ ऑफलाइन कर दिए मगर राज्य सरकार की तरफ से अभी भी हाइब्रिड लर्निंग बंद कर केवल ऑफलाइन क्लासेज़ चलाने का निर्देश जारी नहीं किया गया है.
बता दें कि दिल्ली, महाराष्ट्र, गोवा समेत अन्य राज्यों में हाइब्रिड लर्निंग बंद करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. राज्य सरकारों ने स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेज़ आयोजित करने से मना कर दिया है और पूरी तरह केवल ऑफलाइन पढ़ाई कराने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही क्लास अटेंड करने के लिए अभिभावकों की अनुमति की अनिवार्यता भी खत्म कर दी गई है. उत्तर प्रदेश में अभी ऐसा निर्देश जारी नहीं किया है. स्कूल लगभग 2 सप्ताह से अधिक समय से ऑफलाइन या हाइब्रिड मोड पर चल रहे हैं.
संभव है कि उत्तर प्रदेश प्रशासन भी इसके लिए कोई निर्देश जारी करे. राज्य में जल्द ही प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं. जारी विधानसभा चुनावों के बाद यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के एग्जाम आयोजित किए जाने हैं. स्कूलों को अनिवार्य रूप से प्री-बोर्ड एग्जाम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं. बोर्ड परीक्षाओं की सब्जेक्ट वाइस डेटशीट जल्द जारी होने वाली है. किसी भी अपडेट के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.up.nic.in पर नज़र बनाकर रखें.