scorecardresearch
 

UGC NET June Result Soon: खत्म होने वाला है इंतजार! जल्द जारी हो सकते हैं यूजीसी नेट के नतीजे, यहां देखें अनुमान

यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम अब किसी भी वक्त घोषित हो सकते हैं. नतीजे एक बार घोषित होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से इसे चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि परिणाम कब तक घोषित हो सकते हैं और रिजल्ट चेक करने का तरीका क्या है.

Advertisement
X
UGC NET Result 2024 Expected Date (Photo: AI Generated Image)
UGC NET Result 2024 Expected Date (Photo: AI Generated Image)

UGC NET June Expected Result Date: सीआईएसआर यूजीसी नेट का परिणाम घोषित कर दिया गया है. अब यूजीसी नेट की परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. हालांकि अभी तक नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से रिजल्ट की तारीख या ससमय को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन रिजल्ट की तारीख का अनुमान लगाया गया है.

कब जारी हो सकते हैं UGC NET कगे नतीजे?

यूजीसी नेट की परीक्षा दे चुके कैंडिडेट्स को अपने परिणामों को ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. आंसर जी जारी होने के बाद अब अनुमान है कि परिणाम इसी हफ्ते घोषित किए जा सकते हैं. हालांकि कोई ऑफिशियल नोटिस इसको लेकर जारी नहीं हुआ है. इस परीक्षा में बैठ चुके कैंडिडेट्स रिजल्ट से जुड़ी जानकारी सबसे पहले और समय पर जानने के लिए aajtak.in वेबसाइट के साथ बने रहें. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट को भी चेक करते रहें. ऐसे में आइए जान लेते हैं कि रिजल्ट की घोषणा होने के बाद स्कोरकार्ड चेक करने का तरीका क्या है.

कैसे चेक कर सकेंगे UGC NET का रिजल्ट?

यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट - ugcnet.nta.ac.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें जरूरी डिटेल्स अपने रखनी होगी. इनमें एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन की जरूरत होगी. इन सभी को स्क्रीन पर डालने के बाद नतीजे उनकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे. 

Advertisement

आधिकारिक वेबसाइट से स्कोरकार्ड चेक करने का तरीका:

स्टेप 1: सबसे पहले एनटीए यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर 'UGC NET June 2024 Scorecard' लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.

स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां जरूरी क्रेडेंशियल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.

स्टेप 4: आपका यूजीसी नेट जून रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.

स्टेप 5: अब अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

यहां नीचे द‍िए गए पांच तरीकों से नेट अभ्यर्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए दो ऐप भी दी गई हैं, जहां आपको बहुत आसानी से अपना रिजल्ट मिल सकता है. 

  • ugcnet.nta.ac.in
  • nta.ac.in
  • ugcnet.ntaonline.in 
  • DigiLocker app
  • UMANG app
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement