scorecardresearch
 

UGC NET 2024 Schedule Revised: यूजीसी नेट एग्जाम शेड्यूल बदला, NTA ने नोटिस जारी कर बताई वजह

UGC NET 2024 Exam Date Changed: एनटीए द्वारा पहले जारी यूजीसी नेट एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, विभिन्न विषयों की परीक्षाएं 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक निर्धारित थीं. लेकिन अब परीक्षा तारीख में बदलाव किया गया है. एनटीए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी है.

Advertisement
X
 यूजीसी नेट 2024 नई परीक्षा तिथि
यूजीसी नेट 2024 नई परीक्षा तिथि

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET जून 2024 परीक्षा के शेड्यूल में संशोधन किया है. एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर एक नोटिस जारी कर एग्जाम डेट बदलने की जानकारी दी है. UGC NET जून 2024 परीक्षा भारत के कई शहरों में कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) प्रारूप में आयोजित की जाएगी.

अब 26 अगस्त को नहीं होगा यूजीस नेट एग्जाम
एनटीए द्वारा पहले जारी यूजीसी नेट एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, विभिन्न विषयों की परीक्षाएं 21 अगस्त से 4 सितंबर 2024 तक निर्धारित थीं. लेकिन ताजा अपडेट के अनुसार, अब 26 अगस्त को यूजीसी नेट एग्जाम आयोजित नहीं किया जाएगा. जारी नोटिस में लिखा है कि 26 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की वजह से इस दिन होने वाली परीक्षा अब 27 अगस्त 2024 को आयोजित की जाएगी. एग्जाम री-शेड्यूल के बारे में आधिकारिक सूचना आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध है.

यहां देखें यूजीसी नेट 2024 री-शेड्यूल का नोटिस

एग्जाम सिटी स्लिप जारी
एनटीए ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है. परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आवेदन संख्या और जन्म तिथि के माध्यम से लॉग इन करके अपनी परीक्षा शहर पर्ची की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए ने एक नोटिस में कहा, "एनटीए अब 21, 22 और 23 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाली यूजीसी-नेट जून 2024 के लिए परीक्षा शहर के अलॉटमेंट के लिए इंटीमेशन स्लिप जारी कर रहा है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे यूजीसी-नेट जून 2024 की अपनी परीक्षा शहर सूचना पर्ची (अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके) वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in/w.e.f. 12 अगस्त 2024 से डाउनलोड करें और उसमें दिए गए निर्देशों को पढ़ें."

Advertisement

जानें कब मिलेगा एडमिट कार्ड?
ध्यान रहे यह एडमिट कार्ड नहीं है, केवल उस शहर की जानकारी है जहां परीक्षा होगी. यूजीसी नेट का एडमिट कार्ड अलग से जारी होगा. जारी नोटिस में लिखा है. "उम्मीदवार कृपया ध्यान दें कि यह परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नहीं है. यह उम्मीदवारों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र के शहर के आवंटन के लिए अग्रिम सूचना है." आमतौर पर एडमिट कार्ड परीक्षा से दो या तीन दिन पहले जारी किया जाता है. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि परीक्षा शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करने या जांचने में कठिनाई होती है, तो उम्मीदार एनटीए से 011-40759000 पर या ईमेल के माध्यम से ugcnet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं.

पहले 18 जून को हुआ था यूजीसी नेट एग्जाम

इससे पहले यह परीक्षा 18 जून को पेन और पेपर फॉर्मेट में दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट का समय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक था, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शुरू होकर शाम 6:00 बजे तक थी. बाद में पेपर लीक के संकेत मिलने के बाद शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा रद्द कर दी थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement