scorecardresearch
 

कोरोना के तनाव से बाहर निकालेगा लखनऊ विश्वविद्यालय का ये सेल, देगा मनोवैज्ञानिक परामर्श

हेल्पलाइन पर क्लीनिकल और मनोवैज्ञानिक परामर्श देने के लिए 17 लोगों की टीम बनाई गई है, उसकी शुरुआत 9 मई से होगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)
प्रतीकात्‍मक फोटो (Getty)

कोरोना की दूसरी लहर लगातार जारी है और इस बीच मानसिक तनाव हर किसी को परेशान कर रहा है. यह एक ऐसी व्यथा है जिसका समाज में लोग अधिकतर जिक्र भी नहीं करते हैं पर जूझते रहते हैं. लोग अपने और परिवार के स्वास्थ्य और भविष्य को लेकर भी चिंतित हैं.

इसी के चलते लखनऊ विश्वविद्यालय के काउंसलिंग एवं गाइडेंस सेल ने विश्वविद्यालय के छात्रों और संबद्ध कॉलेजों के साथ-साथ शहर के सामान्य लोगों के भी मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग करने का निर्णय लिया है. हेल्पलाइन पर क्लीनिकल और मनोवैज्ञानिक परामर्श देने के लिए 17 लोगों की टीम बनाई गई है. इसकी शुरुआत 9 मई से होगी. 

लखनऊ विश्वविद्यालय काउंसलिंग एवं गाइडेंस सेल की निदेशक प्रोफेसर मधुरिमा प्रधान के मुताबिक कोरोना के चलते लोगों की मानसिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ रहा है और वो नकारात्मक विचारों में फंस रहे हैं. ऐसी स्थिति का सामना करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने लोगों को शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक रूप से स्वस्थ करने की कायद शुरू की है.

सोमवार से शनिवार तक दोपहर 12:00 से 3:00 के बीच हर दिन काउंसलिंग एवं गाइडेंस सेल के दो परामर्शदाता छात्रों एवं शहर के किसी भी व्यक्ति के लिए उपलब्ध रहेंगे. विभाग ने कहा है क‍ि इसमें गोपनीयता बरती जाएगी. सेल का नंबर और सदस्यों के नाम विश्विद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in पर उपलब्ध है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement