School Closed: कोरोना के चलते कई राज्यों में स्कूलों को बंद किया जा रहा है. पठानकोट में कोरोना के खतरे को देखते हुए चौथी क्लास तक के सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूल बंद करने का ऐलान कर दिया गया है. वहीं पठानकोट जिले में आंगनबाड़ी सेंटर भी बंद रहेंगे. डिप्टी कमिश्नर पठानकोट ने 15 जनवरी तक के लिए यह आदेश जारी किये हैं.
मुंबई में भी ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे को देखते हुए कक्षा 1 से 9 और कक्षा 11 तक के स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे. इन कक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी. वहीं 10वीं और 12वीं कक्षा की कक्षाएं जारी रहेंगी.
वहीं, पटना में भीषण शीतलहर के चलते अब स्कूलों को बंद कर दिए गए हैं. पटना के जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर 3 जनवरी 2022 से कक्षा 1 से 8 तक के लिए ये स्कूल बंद कर दिए हैं. पटना में स्कूल बंद करने का आदेश सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा. ये शिक्षण संस्थान 8 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे. बिहार उन कुछ राज्यों में शामिल है, जिन्होंने अभी तक COVID-19 के कारण स्कूल, कॉलेज बंद नहीं किए हैं.
वहीं कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए हरियाणा सरकार ने भी अपने राज्य में 3 से 12 जनवरी, 2022 तक सभी राजकीय व प्राइवेट स्कूल, कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, कोचिंग इंस्टिट्यूट, लाइब्रेरी तथा ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट और आंगनबाड़ी केंद्र आदि को बंद कर दिया है.