राजस्थान की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा यानी रीट 2024 (REET 2024) परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में होगा. परीक्षा में 14 लाख से ज़्यादा परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. इस बार पेपर लीक जैसी घटनाओं से बचने के लिए पेपर सिक्योरिटी के खास इंतजाम किए गए हैं. छात्रों की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए सरकार ने फैसला किया है कि सरकारी स्कूलों के अलावा निजी स्कूलों में भी परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को इसका प्रस्ताव भेज दिया गया है. साथ ही राजस्थान के 41 जिला कलेक्टरों को प्राइवेट स्कूल कॉलेजों में सेंटर बनाए जाने को लेकर पत्र भी लिखा गया है. बता दें कि इससे पहले पेपर लीक के बाद सरकार ने तय किया था कि प्राइवेट स्कूल कॉलेजों में सेंटर नहीं बनाए जाएंगे. राजस्थान सरकार का कहना है कि पहली बार परीक्षा केंद्रों पर CCTV लगेंगे सभी परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक और फ़ेसरिकॉग्नाईजेशन की भी व्यवस्था की जाएगी.
कितने परीक्षार्थी होंगे शामिल?
परीक्षा में कुल 14 लाख 29 हजार 172 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसमें प्रथम लेवल में 3 लाख 46 हजार 444 और 9 लाख 68 हजार 74 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. 27 फरवरी को प्रथम लेवल की परीक्षा सुबह 10 से लेकर दोपहर 12.30 बजे और और द्वितीय लेवल की परीक्षा 3 बजे शाम से लेकर 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी. 28 फरवरी को केवल प्रथम लेवल की सुबह की पारी में 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी.
पेपर्स की होगी खास सिक्योरिटी
- शिक्षा विभाग के अनुसार शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की बैठक हुई, जिसमें परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए प्राइवेट स्कूल और कॉलेज में सेंटर बनाए जाने का फैसला किया गया है.
- इस बार परीक्षा प्रश्न पत्र बॉक्स प्रश्न पत्र पुस्तिकाएं OMR सीट के कलर अलग अलग रखे जाएंगे, जिससे बॉक्स खोलने में कोई गलती नहीं हो जहां पर प्रश्न पत्र रखे जाएंगे.
- परीक्षा केंद्रों तक पेपर पहुंचाने के लिए पूरी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की गई है.
- प्रश्न पत्र के सील लगाने से लेकर परीक्षा केन्द्र पर सील खोलने तक की वीडियोग्राफी कराई जाएगी.
- प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 4 पुलिसकर्मी तैनात होंगे जिसमें 2 महिला सुरक्षाकर्मी होंगे.