scorecardresearch
 

NTA NEET 2021 Exam Date Live: कुछ ही देर में शुरू होने वाला है रजिस्ट्रेशन, ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स रखें तैयार

केंद्रीय श‍िक्षामंत्री ने कल नीट एग्जाम को लेकर घोषणा की थी कि इसकी आवेदन प्रक्र‍िया आज यानी 13 जुलाई से शाम पांच बजे से शुरू होगी. जानें पूरी प्रोसेस, डॉक्यमेंट्स लिस्ट से लेकर अन्य डिटेल.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाम 5 बजे से ntaneet.nic.in पर परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकेंगे
  • परीक्षा केंद्र में सभी उम्मीदवारों को फेस मास्क प्रदान किया जाएगा

NTA NEET 2021 Registration: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) NEET-UG 2021 के लिए आज से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगी. शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को एमबीबीएस/बीडीएस प्रवेश परीक्षा के लिए नई परीक्षा तिथियों की घोषणा की. इस नवीनतम घोषणा के अनुसार, नीट यूजी की परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी और NEET के उम्मीदवार 13 जुलाई को शाम 5 बजे से ntaneet.nic.in पर परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकेंगे. 

धर्मेंद्र प्रधान ने अपने ट्व‍ीट के जरिये कहा कि इस साल कोविड के बीच सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए टेस्ट शहरों की संख्या बढ़ाई गई है. अब शहरों की संख्या 155 से बढ़ाकर 198 की गई है. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी जोकि 2020 में कुल 3862 थी. 

परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को जरूरी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी की आवश्यकता होती है. सूची में उम्मीदवार की तस्वीर, हस्ताक्षर, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान, कक्षा 10 की अंकतालिका, कक्षा 10 का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र, कक्षा 12 की अंकतालिका, कक्षा 12 का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र, आईडी प्रमाण (जैसे आधार कार्ड) शामिल हैं. 

एग्जाम सेंटर पर मिलेंगे फेस मास्क 

श‍िक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लिखा कि COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए, परीक्षा केंद्र में सभी उम्मीदवारों को फेस मास्क प्रदान किया जाएगा. एंट्री और एग्जिट के दौरान स्लॉट, कॉन्टैक्टलेस रजिस्ट्रेशन, उचित सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने की व्यवस्था आदि को भी सुनिश्चित किया जाएगा.

Advertisement

बता दें कि एप्लिकेशन फॉर्म समेत अन्‍य सभी जरूरी जानकारियां एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी की जाएंगी. जो उम्‍मीदवार परीक्षा में शामिल होना चा‍हते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर कल शाम पांच बजे से आवेदन कर सकते हैं. NTA जल्द ही एग्‍जाम के एडमिट कार्ड जारी करेगा. एग्‍जाम 12 सितंबर को आयोजित होगा तो ऐसे में एक सप्ताह पहले एड‍म‍िट कार्ड जारी किए जा सकते हैं. 

पहले ये परीक्षा 01 अगस्‍त को आयोजित की जानी थी मगर अब बचे हुए समय में उम्‍मीदवारों से एप्लिकेशन लेना और एडमिट कार्ड जारी कर परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है. नई एग्‍जाम डेट से जुड़ी अन्य अपडेट के लिए उम्‍मीदवार केवल आधिकारिक स्रोत से मिली जानकारी पर ही भरोसा करें.

 

Advertisement
Advertisement