scorecardresearch
 

देश में नए IIT स्थापित करने का कोई प्रस्ताव नहीं, सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी

No New IIT Proposal: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के जवाब में यह जानकारी साझा की. उन्‍होंने कहा, ''वर्तमान में, देश में कोई नया IIT स्थापित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है." बता दें कि वर्ष 2014-15 में सरकार ने 6 नये IIT स्‍थापित करने की घोषणा की थी.

Advertisement
X
IIT BHU (Representational Photo)
IIT BHU (Representational Photo)

No New IIT Proposal: शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में कोई नया भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) स्थापित करने का प्रस्ताव नहीं है. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के जवाब में यह जानकारी साझा की. उन्‍होंने कहा, ''वर्तमान में, देश में कोई नया IIT स्थापित करने का कोई प्रस्ताव नहीं है."

वर्ष 2014-15 के बजट में आंध्र प्रदेश, केरल, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर और गोवा राज्यों में पांच नए IIT की स्थापना की घोषणा की गई थी. इसी तरह, 2015-16 के बजट में, कर्नाटक में एक IIT की स्थापना और इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स, धनबाद को एक IIT में अपग्रेड करने की घोषणा की गई थी.

सरकार ने कहा, "तिरुपति और पलक्कड़ में नए IIT ने 2015 में अपना शैक्षणिक सत्र शुरू किया है और भिलाई, जम्मू, गोवा और धारवाड़ में 2016 में IIT शुरू हुए हैं. उत्तर प्रदेश राज्य में, IIT कानपुर और IIT (BHU), वाराणसी चालू हैं."

सरकार ने 1,411.80 करोड़ रुपये की लागत से अपने अस्थायी परिसरों से 6 नए IIT के संचालन को मंजूरी दी थी और बाद में, चरण-A के तहत इन IIT के स्थायी परिसरों की स्थापना के लिए कुल 7,002.42 करोड़ रुपये की धनराशि भी स्‍वीकृत की थी. सरकार ने अब लोकसभा में जानकारी दी है कि देश में नए IIT स्‍थापित करने का कोई प्रस्‍ताव फिलहाल नहीं है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement