scorecardresearch
 

NEET PG 2024: जल्द जारी होगी नीट पीजी एग्जाम की नई डेट, क्या नये नियमों में होगी परीक्षा?

NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षा की नई तारीख राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड (National Board of Examination) द्वारा इस हफ्ते के अंत तक बदले हुए नियमों के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज कर दी जाएगी. पढ़ें- डिटेल.

Advertisement
X
राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) संभवतः अगले सप्ताहांत तक NEET PG 2024 की नई तिथि की घोषणा करेगा।
राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) संभवतः अगले सप्ताहांत तक NEET PG 2024 की नई तिथि की घोषणा करेगा।

जुलाई के पहले हफ्ते के अंत तक NEET PG 2024 की नई तारीख का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा जसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट  natboard.edu.in पर रिलीज की जाएगी.ऐसा अनुमान है कि NEET PG 2024 परीक्षा की संभावित तारीख अगस्त में होगी ताकि अभ्यर्थियों को कम से कम परीक्षा से पहले 4 हफ्तों का समय मिल सके जिससे वे परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से कर सकें.

होने वाले NEET PG परीक्षा की जिम्मेदारी ISRO के पूर्व प्रमुख डॉ.राधाकृष्णन की अध्यक्षता वाले एक्सपर्ट पैनल को दी गई है.राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड (National Board of Examination) को पैनल की हरी झंडी का इंतजार है ताकि परीक्षा कराने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके इसके साथ ही परीक्षा की पारदर्शिता पर भी ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है.

क्यों होनी है फिर से NEET PG 2024 की परीक्षा?
NEET PG का आयोजन 23 जून को किया जाना था, जिसे NEET UG पेपर लीक विवाद के बाद परीक्षा की अखंडता के उल्लंघन के प्रयास का हवाला देते हुए स्थगित कर दिया गया था.NEET PG परीक्षा 22 जून को निर्धारित समय से 12 घंटे से भी कम समय पहले स्थगित कर दी गई थी.इसकी मजबूती सुनिश्चित करने और कमजोरियों को दूर करने के लिए परीक्षा रद्द कर दी गई थी.

Advertisement

क्या है बदले हुए नियम?
सूत्रों के मुताबिक अब प्रश्नपत्र परीक्षा से कुछ घंटे पहले ही तैयार होंगे.सरकार इसके लिए अलग-अलग एजेंसियों से बात कर यह सुनिश्चित कर रही है कि इस बार होने वाली परीक्षा में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो.  अभ्यर्थियों को सारी जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपडेट रहना होगा

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement