NEET Result 2020: नीट परीक्षा रिजल्ट में इस बार सबसे ज्यादा डॉक्टर उत्तर प्रदेश से तैयार हो रहे हैं. एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के आंकड़ों के अनुसार इस साल नीट परीक्षा में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के छात्र पास हुए हैं. वहीं महाराष्ट्र इस साल दूसरे और राजस्थान तीसरे नंबर पर रहा. बता दें कि इस साल एग्जाम में सबसे ज्यादा छात्र महाराष्ट्र से शामिल हुए थे.
एनटीए के आंकड़ों के अनुसार यूपी से इस साल 88,889 छात्रों ने नीट परीक्षा क्लियर की है. वहीं महाराष्ट्र से 79,974 और राजस्थान के 65,758 उम्मीदवार नीट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. पहले कहा जा रहा था कि इस साल सबसे ज्यादा त्रिपुरा राज्य से छात्रों ने नीट उत्तीर्ण किया है. लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने “मानव त्रुटि” करार देते हुए इस पूरी त्रुटि में सुधार कर लिया है.
एनटीए ने बताया कि इस साल कुल 13.66 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने नीट परीक्षा दी थी. इनमें से 7.7 लाख ने ये परीक्षा पास की है. इस पूरे डेटा में सबसे ज्यादा छात्रों की संख्या यूपी से है. अगर दूसरे प्रदेशों की बात करें तो इस साल हिंदीभाषी राज्यों की तुलना में दक्षिण भारत के राज्य केरल से 59,404 और कर्नाटक से 55,009 उम्मीदवारों ने नीट परीक्षा निकाली है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से 23,554 उम्मीदवारों ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण की. दिल्ली के बाद दूसरा स्थान हरियाणा का है, जहां से 22,395 उम्मीदवारों ने नीट क्लीयर किया है.
PTI की रिपोर्ट के अनुसार इस साल परीक्षा में क्वालीफाई करने वाली छात्राओं की संख्या ज्यादा है. इस साल 4.27 लाख छात्राओं ने यह परीक्षा पास की है, जबकि छात्रों की संख्या 3.43 लाख है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 16 अक्टूबर को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2020 के लिए रिजल्ट घोषित कर दिया. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, NEET की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर उनके परिणाम जारी किए गए.
बता दें कि NEET 2020 की परीक्षा 13 सितंबर, 2020 को आयोजित की गई थी. कोविड -19 महामारी और लॉकडाउन के विस्तार के कारण कई बार देरी हुई. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष लगभग 13.66 लाख छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए.
नीट परीक्षा के जरिये देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिला मिलता है. इसमें ऑल इंडिया रैंकिंग के हिसाब से देश के टॉप मेडिकल संस्थानों में एडमिशन होता है. इस बार कोरोना के चलते कंटेनमेंट जोन के परीक्षा केंद्र भी निरस्त कर दिए गए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय की सभी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए देश भर में ये परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए देश भर के 15 लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन किया था. इस साल, NEET 2020 परीक्षा 3,800 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल उम्मीदवारों में से लगभग 90 प्रतिशत उपस्थित हुए थे.
ये भी पढ़ें