MP Board 10th, 12th Result 2022 Websites to Check: मध्य प्रदेश के 10वीं और 12वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. MP Board शुक्रवार यानी 29 अप्रैल दोपहर एक बजे 10वीं-12वीं के रिजल्ट की घोषणा हो गई है . त्र बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. वेबसाइट की लिस्ट यहां चेक करें.
mpresults.nic.in
mpbse.nic.in
mpbse.mponline.gov.in
MP Board Result 2022 LIVE Updates: Check Here
मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में इस साल लगभग 18 लाख छात्र शामिल हुए थे. 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च तो 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. बोर्ड परिणाम की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके करेगा. रिजल्ट जारी होते ही मार्कशीट्स डाउनलोड करने का लिंक भी एक्टिवेट कर दिया जाएगा.
MP Board 10th, 12th Result 2022: इन स्टेप्स से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर क्लिक करें.
- 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर डालकर सब्मिट के बटन पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
-इसके बाद आपके नतीजे बोर्ड की वेबसाइट पर दिखने लगेंगे
बता दें कि पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं में 9,14,079 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था, जबकि इसमें पास पर्सेंटेज 100 फीसदी था. इसके अलावा, एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं के लिए पिछले साल 6,60,682 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे. पास पर्सेंटेज 100 फीसदी रहा था.