MPSC State Service Prelims 2021: महाराष्ट्र में बेकाबू कोरोना रफ्तार को देखते हुए एक तरफ जहां कई इलाकों में पाबंदियां और लॉकडाउन लगाया जा रहा है, वहीं राज्य में आज (21 मार्च) स्टेस सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2021 की शुरुआत भी हो गई है. एग्जाम सेंटर्स पर छात्र फेस मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा देने पहुंचे. नागपुर में पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown In Nagpur) के बीच परीक्षा के लिए उपस्थित हुए छात्रों की तस्वीरें देखी जा सकती हैं.
Maharashtra: MPSC State Service Prelims exam 2021 is being conducted today
— ANI (@ANI) March 21, 2021
Candidates wear masks, maintain social distancing at an exam centre in Pune pic.twitter.com/75IKWXye3J
बता दें कि परीक्षा पहले 14 मार्च को आयोजित की जानी थी लेकिन छात्रों के कड़े विरोध के बाद इसे 21 मार्च के लिए स्थगित कर दिया गया था. परीक्षा के एडमिट कार्ड भी पहले ही जारी कर दिए गए थे. हालांकि, कमीशन ने नोटिस जारी कर जानकारी दी थी कि पहले जारी एडमिट कार्ड ही 21 मार्च की परीक्षा के लिए भी मान्य होंगे. छात्रों से परीक्षा के दौरान मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने जैसे कोविड नियमों का पालन करने का भी अनुरोध किया था.
Maharashtra: MPSC State Service Prelims exam being conducted in Nagpur, amid complete lockdown imposed in the city due to a rise in COVID19 cases pic.twitter.com/UVBCARUDnw
— ANI (@ANI) March 21, 2021
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते महाराष्ट्र के नागपुर में लॉकडाउन है, लेकिन परीक्षा देने के लिए बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित हुए हैं. सेंटर्स पर थर्मल स्कैनिंग, मास्क, सैनिटाइज़ेशन समेत कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो किया गया. गौरतलब है कि MPSC यह घोषणा पहले ही कर कर चुका है कि 27 मार्च और 21 अप्रैल को होने वाली दो अन्य परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा.
ये भी पढ़ें-