scorecardresearch
 

JEE Mains Exam 2024: जेईई मेन्स फॉर्म में बदलना है फोटो? कल तक के लिए खुली इमेज करेक्शन विंडो

JEE Mains 2024 परीक्षा के लिए जिन उम्मदीवारों ने आवेदन किया था वह कल तक अपलोड की हुई फोटो में बदलाव कर सकते हैं. फोटो अपलोड करने के मापदंड यहां चेक करें.

Advertisement
X
Jee Mains 2024 Image Correction
Jee Mains 2024 Image Correction

JEE Mains 2024 Image Correction: जेईई मेन्स 2024 परीक्षा के लिए जिन उम्मदीवारों ने आवेदन किया है वह अपलोड की हुई अपनी फोटो में करेक्शन कर सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2024 सत्र 1 इमेज करेक्शन विंडो ओपन की है. जो उम्मीदवार अपने फोटो में बदलाव करना चाहते हैं, वे 6 जनवरी 2024 तक आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड के साथ लॉग इन करके ऐसा कर सकते हैं. ध्यान रहे फोटो में बदलाव के लिए आपके पास बस 1 दिन का समय बचा है.

आवेदन फॉर्म्स में पाई गईं थी कई गड़बड़ी

दरअसल, उम्मदीवारों के आवदेन फॉर्म देखने के बाद परीक्षण एजेंसी द्वारा यह पाया गया कि कई फोटो ऐसी हैं, जिनमें कुछ ना कुछ गड़बड़ी है. इस चीज को ध्यान में रखते हुए इमेज करेक्शन के लिए विंडो खोली गई है. आइए जानते हैं कि आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए किस तरह की इमेज होनी चाहिए.

फोटो अपलोड करने के मापदंड

पासपोर्ट फोटो का साइज 10 केबी से 200 केबी ही होना चाहिए. तस्वीर या तो रंगीन या काले और सफेद रंग में होनी चाहिए, जिसमें सफेद पृष्ठभूमि पर कान सहित 80% चेहरा (बिना मास्क के) दिखाई दे. अगर आप हर वक्त चश्मा लगाते हैं तो चश्मे के साथ फोटो अपलोड कर सकते हैं. पोलेरॉइड और कंप्यूटर से बनाई हुई फोटो स्वीकार्य नहीं की जाएगी. एनटीए द्वारा कहा गया कि उम्मदीवार सफेद बैकग्राउंड के साथ  6-7 फोटो अपने पास रखें. अगर फोटो किसी भी तरह से आर्टिफिशयल नजर आई तो कैंडिडेट का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा. इसके साथ ही उम्मीदवार पर कार्यवाई भी की जा सकती है.

Advertisement

24 जनवरी से शुरू होंगी पहले सेशन की परीक्षाएं

जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन 2024 दो सेशन में आयोजित करेगा. पहला सेशन जनवरी और दूसरा अप्रैल 2024 में होगा. परीक्षा का पहला सेशन 24 जनवरी से 1 फरवरी, 2024 के बीच निर्धारित है जबकि दूसरा सेशन 1 से 15 अप्रैल, 2024 के बीच होगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement