JEE Main 2023 Session 2 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 7 फरवरी, 2023 से जेईई मेन 2023 सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी. जो उम्मीदवार जेईई मेन अप्रैल सत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अपने आवेदन आधिकारिक वेबसाइट -jeemain.nta.nic.in पर जमा कर सकेंगे. एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक सूचना बुलेटिन के अनुसार, सत्र 2 का पंजीकरण कल 7 फरवरी, 2023 से शुरू होगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मार्च, 2023 होगी. सात मार्च को रात नौ बजे तक उम्मीदवार अपने आवेदन जमा कर सकेंगे.
जरूरी डेट्स:
रजिस्ट्रेशन- 7 फरवरी, 2023 से शुरू होंगे.
अप्लाई करने की लास्ट डेट- 7 मार्च, 2023 रात 9 बजे तक.
एग्जाम सिटी- इसकी पर्ची मार्च के तीसरे सप्ताह जारी होगी.
एडमिट कार्ड- मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी होंगे.
परीक्षा की तारीख- 6 से 12 अप्रैल, 2023
एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक कैलेंडर के अनुसार, जेईई मेन 2023 के लिए सत्र 2 की परीक्षा 6 अप्रैल से 12 अप्रैल, 2023 के बीच होने वाली है. जो उम्मीदवार जेईई मेन प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, साथ ही वे उम्मीदवार जो पहले ही परीक्षा दे चुके हैं. जनवरी सेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
फिलहाल, एनटीए द्वारा सत्र 1 के लिए जेईई मेन रिजल्ट 2023 घोषित किए जाने की उम्मीद है. आधिकारिक वेबसाइट पर जेईई मेन उम्मीदवारों के लिए फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है. जनवरी सत्र का परिणाम जल्द आने की उम्मीद है. बता दें कि एनटीए जेईई मेन सत्र 2 पंजीकरण के लिए एक नया लिंक जारी करेगा. एक बार लिंक सक्रिय हो जाने के बाद, उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका मिलेगा.