IIT JAM Admit Card 2024: आईआईटी जैम 2024 एडमिट कार्ड आज शाम 5 बजे जारी कर दिए जाएंगे. जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, वो 5 बजे के बाद कभी भी आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. जिन छात्रों ने पंजीकरण कराया है वो एडमिड कार्ड हासिल करने के बाद 11 फरवरी 2024 को परीक्षा दे सकते हैं जो कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी मद्रास) द्वारा आयोजित की जाएगी. JAM 2024 परीक्षा भारत के लगभग 100 शहरों में आयोजित होनी है.
आईआईटी जैम का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन आईडी डालनी होगी. एडमिड का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास इसकी हार्ड कॉपी जरूर रखें. परीक्षा कक्ष में इसके बिना आप प्रवेश नहीं कर सकते हैं. आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, आईआईटी मद्रास 11 फरवरी 2024 को जैम एग्जाम आयोजित करेगा जिसके एडमिट कार्ड आज यानी 08 जनवरी को जारी कर दिए जाएंगे.
22 मार्च 2024 को घोषित किए जाएंगे परिणाम
आईआईटी जैम रिजल्ट 22 मार्च को जारी किए जाएंगे और पोर्टल स्कोरकार्ड 2 अप्रैल, 2024 को डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे. इस परीक्षा में सात टेस्ट पेपर होंगे जो कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के जरिए लिए जाएंगे. सभी सात टेस्ट पेपरों के लिए, परीक्षा की अवधि 3 घंटे होगी, और सभी पेपरों का माध्यम अंग्रेजी होगा. इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू), एकाधिक चयन प्रश्न (एमएसक्यू) प्रश्न और संख्यात्मक उत्तर प्रकार (Numerical Answer Type) प्रश्न पूछे जाएंगे.
जो उम्मीदवार मास्टर्स कोर्सेज़ में दाखिले के लिए ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे IIT JAM की आधिकारिक वेबसाइट jam.iitg.ac.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश पत्र डाउनलोट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.