Interesting Facts Interview Questions: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू की तैयारी सबसे अहम होती है. अक्सर देखा जाता है कि लिखित परीक्षा क्लियर करने के बाद उम्मीदवार इंटरव्यू में रिजेक्ट हो जाते हैं. असल में, इंटरव्यू में उम्मीदवारों के ज्ञान के साथ-साथ प्रेजे़ंस ऑफ माइंड की भी परीक्षा होती है. अक्सर इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनके जवाब आउट ऑफ द बॉक्स जानकारी पर निर्भर करते हैं. आइये कुछ ऐसे ही सवाल-जवाब देखते हैं जिससे आप अपना नॉलेज बैंक बढ़ा सकें.
सवाल: मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकान होती है?
जवाब: लैक्टिक एसिड
सवाल: नो स्मोकिंग डे कब मनाया जाता है?
जवाब: मार्च माह के दूसरे बुधवार को.
सवाल- ऐसी कौन की चीज है जो जलती भी नहीं है और डूबती भी नहीं?
जवाब- बर्फ
सवाल- किस जानवर का दिल उसके सिर पर होता है?
जवाब- समुद्री केकड़ा
वह कौन सा जानवर है जो घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है?
जवाब- भालू
सवाल: किस जीव की आंखें उसके दिमाग से बड़ी होती हैं?
जवाब: शुतुर्मुग या ऑस्ट्रिच की आंखें उसके दिमाग से भी बड़ी होती हैं.
सवाल: कौन सा जीव सिर कटने के बाद भी जिंदा रह सकता है?
जवाब: कॉक्रोच का दिमाग उसके शरीर के भीतर होता है. वह सिर कटने के बाद भी जिंदा रह सकता है.
ये भी पढ़ें -