GATE Admit Card 2022: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) का आयोजन 5 फरवरी, 2022 से किया जाएगा. इस एग्जाम के एडमिट कार्ड 7 जनवरी, 2022 को जारी किए जा सकते हैं. उम्मीदवार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे.
एडमिट कार्ड पहले 3 जनवरी, 2022 को जारी किए जाने थे. हालांकि, कुछ प्रशासनिक कारणों से, एडमिट कार्ड की तारीख 7 जनवरी तक स्थगित कर दी गई है. IIT खड़गपुर ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना भी जारी की है जिसमें लिखा है , "उम्मीदवार 07 जनवरी, 2022 से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं"
GATE Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड
स्टेप 1: उम्मीदवारों सबसे पहले GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गये लिंक 'GATE 2022 Admit Card Download' (जारी होने के बाद) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: कैंडिडेट के सामने नया पेज खुल जाएगा. उम्मीदवार मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
स्टेप 4: कैंडिडेट का एडमिट कार्ड उनके सामने होगा. इसे डाउनलोड कर लें.
GATE Admit Card 2022 परीक्षा के दिन और यहां तक कि परीक्षा समाप्त होने के बाद की जाने वाली सभी औपचारिकताओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है. कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा 4 दिनों में आयोजित की जाएगी जो 5,6 फरवरी और 12, 13 फरवरी, 2022 (संभावित) को आयोजित होगी.
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें