scorecardresearch
 

DU: दिल्ली में बाढ़ के चलते स्थगित हुई परीक्षाओं की नई तारीखें जारी, अब इस दिन होंगे एग्जाम

Delhi University Re-Schedule Exam Dates: दिल्ली में यमुना जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जाने के बाद स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया था और परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अब परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा कर दी हैं. थ्योरी और प्रैक्टिकल एग्जाम अब 26 जुलाई से 05 अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे.

Advertisement
X
दिल्ली यूनिवर्सिटी आर्ट्स फैकल्टी
दिल्ली यूनिवर्सिटी आर्ट्स फैकल्टी

DU Re-Schedule Exam Dates: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने दिल्ली में बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए जो परीक्षाएं स्थगित की थीं, उनकी नई परीक्षा तारीखें जारी कर दी हैं. डीयू की ओर से जारी एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, रेगुलर, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग और गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड के छात्रों के लिए सेकेंड-ईयर के री-शेड्यूल एग्जाम 26 जुलाई से शुरू होंगे.

दिल्ली यूनिवर्सिटी में जो थ्योरी परीक्षा 17, 18 और 19 जुलाई को आयोजित होने वाली थी, वे अब 26 जुलाई, 01 और 02 अगस्त 2023 को आयोजित की जाएंगी. वहीं 14, 15 और 16 जुलाई को आयोजित होने वाली प्रैक्टिकल एग्जाम अब 03, 04 और 05 अगस्त 2023 को आयोजित किए जाएंगे.

18 जुलाई तक बंद हैं दिल्ली के स्कूल
दरअसल,  हरियाणा के हथनिकुंड बैराज से पानी छोड़ने जाने पर दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया था. जलस्तर बढ़ने से पहले दिल्ली के निचले इलाकों में और फिर यमुना के आस-पास बसे रिहायशी इलाकों में भी बाढ़ जैसी स्थिति बन गई थी. एनडीआरएफ की टीमों बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों रेस्क्यू किया और सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया. इस बीच छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया गया. पहले रविवार तक और अब मंगलवार (18 जुलाई 2023) तक दिल्ली के स्कूल-कॉलेज बंद हैं.

Advertisement

अब कितना है यमुना का जलस्तर?
09 जुलाई के बाद से हजारों लोग आज भी दिल्ली की सड़कों पर कैंप में रहने को मजबूर हैं. यमुना का जल स्तर, जो पिछले सप्ताह 207.49 मीटर के पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर 208 मीटर को पार कर गया था. हालांकि अब यमुना का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है. सोमवार आधी रात के आसपास दर्ज किए गए 206.01 मीटर से मंगलवार सुबह 7 बजे यमुना का जल स्तर घटकर 205.71 मीटर हो गया, लेकिन यह खतरे के स्तर से ऊपर बना हुआ है.

 


 

Advertisement
Advertisement