scorecardresearch
 

28 जुलाई को होगा CSIR UGC NET का एग्जाम, इस दिन आएगी सिटी स्लिप, NTA का नोटिस जारी

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा, जो जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ), सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता परीक्षा के रूप में कार्य करती है, 28 जुलाई, 2025 को आयोजित की जाएगी.

Advertisement
X
UGC NET July Exam 2025
UGC NET July Exam 2025

UGC NET Exam In July 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त CSIR-UGC NET जून 2025 परीक्षा के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार, CSIR UGC NET 2025 परीक्षा एक ही दिन में आयोजित की जाएगी. नोटिस में यह भी स्पष्ट किया गया है कि एग्जाम के लिए सिटी स्लिप परीक्षा तिथि से 8 से 10 दिन पहले जारी की जाएगी.

28 जुलाई को होगी यूजीसी नेट की परीक्षा

सिटी स्लिप चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाना होगा. नोटिस में कहा गया है कि सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा, जो जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ), सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्रता परीक्षा के रूप में कार्य करती है, 28 जुलाई, 2025 को आयोजित की जाएगी.

अब यह परीक्षा सभी पांचों विषयों के लिए एक ही दिन होगी. पहले तय तारीखों में हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2024 के साथ समय टकरा रहा था. उम्मीदवारों की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है. HTET परीक्षा 26 और 27 जुलाई को होगी.

तीन कैटेगरी में होगी यूजीसी नेट की परीक्षा 
- जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति.  
- असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में प्रवेश.  
- केवल पीएचडी में प्रवेश.

Advertisement

ऐसे चेक करें यूजीसी नेट जून का एग्जाम शेड्यूल
Step 1: UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.  
Step 2: होम पेज पर उपलब्ध "UGC NET जून 2025 परीक्षा कार्यक्रम" लिंक पर क्लिक करें.  
Step 3: एक नई PDF फाइल खुलेगी, जिसमें परीक्षा तिथियां देखी जा सकती हैं.  
Step 4: फाइल डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसकी हार्ड कॉपी रखें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement