ICSE, ISC Semester 1 Exams 2021-22 Postponed: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन CISCE ने बोर्ड परीक्षा सत्र 2021-22 के संबंध में जरूरी नोटिस जारी किया है. बोर्ड ने एक आधिकारिक नोटिस जारी कर 10वीं, 12वीं की ICSE, ISC सेमेस्टर 1 बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स स्थगित कर दी हैं. बोर्ड ने यह भी कहा है कि आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जल्द ही परीक्षा का संशोधित शेड्यूल जारी किया जाएगा.
ICSE, ISC सेमेस्टर 1 परीक्षा 2021-22 दोनों कक्षाओं के लिए 15 नवंबर, 2021 से शुरू होने वाली थी. CISCE ने जारी नोटिस में कहा है कि कुछ अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित कर दी गई है. नोटिस के अनुसार, "CISCE के नियंत्रण से परे कारणों के चलते ICSE और ISC वर्ष 2021-22 सेमेस्टर 1 परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. सभी छात्रों को जल्द ही परीक्षा के नये शेड्यूल के बारे में सूचित किया जाएगा. "
बता दें कि बोर्ड एग्जाम की नई डेट्स जल्द ही जारी की जाएंगी और अभी तक बोर्ड की ओर से इसकी कोई सूचना नहीं दी गई है. ICSE ISC सेमेस्टर 1 परीक्षा 2021-22 दिसंबर, 2021 के महीने में समाप्त होने वाली थी. कक्षा 10 की परीक्षाएं 06 दिसंबर, 2021 को समाप्त होनी थीं और कक्षा 12 की परीक्षाएं 16 दिसंबर, 2021 को समाप्त होनी थीं. नई एग्जाम डेट्स की जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें