BPSC TRE Final Answer Key 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी स्कूल शिक्षक लिखित परीक्षा 2023 के लिए फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार बीपीएससी टीआरई परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट यानी bpsc.bih.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक सकते हैं.
बता दें कि आयोग केवल फाइनल आंसर-की के आधार पर बीपीएससी टीआरई परिणाम 2023 तय करेगा. उम्मीद है कि इस सप्ताह के अंत तक परीक्षा के रिजल्ट सामने आ जाएंगे. नतीजों की सही तारीख और समय जल्द ही घोषित किया जाएगा. फिलहाल परीक्षा के सभी विषयों की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है.
BPSC TRE Final Answer Key 2023 की जांच कैसे करें?
उम्मीदवार बीपीएससी टीआरई 2023 की फाइनल आंसर-की की जांच करने के लिए इन स्टेपों का पालन कर सकते हैं:
स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें 'School Written Examination (objective) Competitive Examination'लिखा है.
स्टेप 3: उम्मीदवार उपलब्ध विशिष्ट विषय आंसर-की लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
स्टेप 4: पीडीएफ फाइल के साथ एक नया पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 5: उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए फाइनल आंसर-की देख और डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवार बीपीएससी टीआरई फाइनल आंसर-की 2023 की जांच करने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार, BPSC ने 2 सितंबर को प्रोविजिनल आंसर-की जारी की थी और उम्मीदवारों को 5 से 11 सितंबर, 2023 तक इसके खिलाफ ऑब्जेक्शंस उठाने का अवसर दिया गया था. परीक्षा 26 अगस्त से 28 अगस्त 2023 के बीच आयोजित की गई थी.