scorecardresearch
 

14 नवंबर: जब अमेरिका में पहली बार चली थी पब्लिक बस, घोड़ों ने खींची थी गाड़ी

आज के दिन ही अमेरिका में लोगों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की शुरुआत हुई थी. तब घोड़े एक बड़ी सी बस को खींचते थे. इसमें एक साथ 15-20 लोग सफर कर सकते थे.

Advertisement
X
अमेरिका की पहली घोड़े से चलने वाली बस (Getty)
अमेरिका की पहली घोड़े से चलने वाली बस (Getty)

आज हम एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए बस, कैब, ट्रेन और मेट्रो जैसी सेवाओं का उपयोग करते हैं. जरा उस वक्त के बारे में सोचिए जब ऐसी कोई सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था नहीं थी. लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ता होगा. ऐसे में आज की कहानी उस पहली सार्वजनिक बस सेवा से जुड़ी है, जिसे घोड़े खींचते थे. 

आज का दिन अमेरिका के इतिहास का एक अहम दिन है. आज यानी की 14 नवंबर को ही न्यूयॉर्क में लोगों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट की शुरुआत हुई थी. तब घोड़े एक बड़ी सी बस को खींचते थे. इसमें एक साथ 15-20 लोग सफर कर सकते थे.  

पहली बस सेवा की शुरुआत
14 नवंबर 1832 को न्यूयॉर्क शहर की न्यूयॉर्क और हार्लेम कंपनी ने देश की पहली घोड़ा-चालित स्ट्रीट कार को लॉन्च किया. प्रिंस और 14वीं स्ट्रीट के बीच मैनहट्टन में बोवेरी और फोर्थ एवेन्यू पर शुरुआत करते हुए यह न्यूयॉर्क की पहली पब्लिक परिवहन सेवा थी.

प्रति सवारी 12.5 सेंट था किराया
दो सप्ताह के अंदर यात्रियों से प्रति सवारी 12.5 सेंट का शुल्क लिया जाने लगा. स्ट्रीटकार, जिसका नाम 'जॉन मेसन' रखा गया. मेसन केमिकल बैंक के अध्यक्ष के नाम पर, जो न्यूयॉर्क के एक धनी व्यवसायी और रेलरोड के सह-संस्थापक थे. ये स्ट्रीट कार मूल रूप से एक घोड़ा-चालित बस थी, जिसमें एक दर्जन या उससे अधिक यात्रियों के बैठने की जगह थी.

Advertisement

ठूंस-ठूंसकर भरे जाते थे यात्री
न्यूयॉर्क हेराल्ड ने रिपोर्ट किया कि इसमें लोगों को अंदर घुसने से नहीं रोका जा सका. लोगों को स्ट्रीटकार में ऐसे ठूंस दिया जाता था, जैसे डिब्बे में मवेशियों को रखा जाता है. इसमें पसीने से तेल निकलता है. सीटें भरी होने के कारण यात्रियों को बीच में पंक्तियों में बिठाया जाता था.  

यह भी पढ़ें: 27 सितंबर: जब लोगों ने पहली बार किया ट्रेन का सफर, जानें कहां चली थी पहली रेलगाड़ी

जब सवारियों को इस बड़े घोड़ागाड़ी से उतरना होता था तो वे चालक के टखने पर लगी चमड़े की पट्टी को खींचते थे. 50 साल से ज़्यादा समय बाद 1883 में न्यूयॉर्क की पहली भाप से चलने वाली स्ट्रीटकार सामने आई, जिसने घोड़े से चलने वाली बस की जगह ले ली. 1909 में, शहर ने इलेक्ट्रिक ट्रॉलियों की शुरुआत की.

यह भी पढ़ें: जब पहली बार लगाई गई पैराशूट से छलांग, जानें किसने किया था यह कारनामा

प्रमुख घटनाएं 

14 नवंबर को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन होता है. इसलिए, हर साल इस दिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. 
 
14 नवंबर 1922 को ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) ने यूनाइटेड किंगडम में रेडियो सेवा शुरू की थी. 
  
14 नवंबर, 1973 को महारानी एलिज़ाबेथ की बेटी राजकुमारी ऐन ने लेफ़्टिनेंट मार्क फ़िलिप्स से शादी की थी. यह पहली बार था जब शाही परिवार के किसी सदस्य ने आम शहरी से शादी की थी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement