UPSC CSE Interview Admit Card 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सर्विस इंटरव्यू राउंड के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार फेज़ 3 पर्सनल इंटरव्यू में शामिल होने वाले हैं, वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट कर अपना ई-कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं. जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, यूपीएससी सिविल सर्विस पर्सनल इंटरव्यू 24 अप्रैल, 2023 से शुरू होंगे.
UPSC CSE Interview Admit Card 2023: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे नोटिस लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब सिविल सेवा मेन्स परीक्षा के लिंक को ओपन करें.
स्टेप 4: एक नया पेज खुलेगा, इसमें अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर दें.
स्टेप 5: आपका यूपीएससी एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड के लिए एक प्रिंटआउट अपने इंटरव्यू सेंटर पर ले जाना होगा. जो उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड अपने साथ नहीं ले जा पाएंगे उन्हें इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. UPSC कुल 582 उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू का आयोजन करेगा. UPSC पहले ही चरण 1 में 1,026 उम्मीदवारों और चरण 2 में 918 उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू आयोजित कर चुका है.
इंटरव्यू एडमिट कार्ड अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें