scorecardresearch
 

SSC CHSL 2022: फाइनल रिजल्ट से पहले जारी हुई एसएससी सीएचएसएल की वैकेंसी जारी, 27 जुलाई तक भरें ये फॉर्म

SSC CHSL 2022 Final Vacancies Out: एसएससी सीएचएसएल टीयर-1 एग्जाम 09 से 21 मार्च तक आयोजित किया गया और रिजल्ट 19 मई को जारी किया हुआ था, जबकि टीयर-2 एग्जाम 26 जून को आयोजित किया गया था. रिजल्ट से पहले आयोग ने वैकेंसी जारी की है.

Advertisement
X
SSC CHSL 2020 की फाइनल वैकेंसी जारी
SSC CHSL 2020 की फाइनल वैकेंसी जारी

SSC CHSL 2022 Vacancies Out: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन (SSC CHSL) 2022 की फाइनल वैकेंसी लिस्ट जारी कर दी है. एसएससी सीएचएसएल 2022 फाइनल रिजल्ट से पहले आयोग ने रिक्तियों की संख्या के साथ योग्य उम्मीदवारों के लिए विकल्प-सह-वरीयता फॉर्म जारी किया है. आयोग ने भर्ती अभियान के लिए अंतिम रिक्तियों की भी घोषणा अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर की है.

एसएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, SSC CHSL 2022 के माध्यम से कुल 3242 रिक्तियों को भरा जाएगा. टीयर-1 एग्जाम 09 से 21 मार्च तक आयोजित किया गया और रिजल्ट 19 मई को जारी किया हुआ था. जबकि एसएससी सीएचएसएल टीयर-2 एग्जाम 26 जून को आयोजित किया गया था. रिजल्ट से पहले आयोग ने वैकेंसी जारी की है. यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स का नोटिस-

एसएससी ने नोटिफिकेशन में कहा, 'फाइनल रिजल्ट जारी करने से पहले, उन उम्मीदवारों द्वारा पद/विभागों के लिए विकल्प-सह-वरीयताएं प्रस्तुत करना आवश्यक है जो टियर- II परीक्षा में उपस्थित हुए हैं. तदनुसार, सभी उम्मीदवार, जो टियर- II में उपस्थित हुए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे एसएससी (मुख्यालय) की वेबसाइट पर अपने संबंधित 'कैंडिडेट्स लॉग-इन' के माध्यम से CHSLE-2022 के लिए पद/विभागों के लिए अपना Option-cum-Preference सब्मिट करें.' 

Advertisement

27 जुलाई तक जमा करें ऑप्शन कम परेफरेंस
इसके अलावा, उम्मीदवार विकल्प-सह-वरीयता फॉर्म के लिए सबमिशन विंडो 22 जुलाई, 2023 को खुलेगी और 27 जुलाई, 2023 तक ओपन रहेगी. जिन उम्मीदवारों ने पहले ही टियर 2 परीक्षा दे दी है, उन्हें अंतिम परिणाम जारी होने से पहले अपनी विकल्प-सह-वरीयताएं जमा करनी होंगी.

बता दें कि आयोग अंतिम जमा किए गए फॉर्म को अंतिम मानेगा, और बाद में किसी भी बदलाव पर विचार नहीं किया जाएगा. निर्धारित समय सीमा के दौरान प्राथमिकताओं का उपयोग करने में विफलता के परिणामस्वरूप अंतिम योग्यता सूची से बाहर कर दिया जाएगा.

एसएससी का जरूरी नोटिस-

 

Advertisement
Advertisement