scorecardresearch
 

Teacher Recruitment 2022: राजस्‍थान में 46,500 शिक्षक भर्ती को स्‍वीकृत‍ि, CM गहलोत ने किया ऐलान

Rajasthan Teacher Recruitment 2022: मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कुल 46,500 शिक्षक पदों की भर्तियों को स्‍वीकृति दे दी है. इसके तहत लेवल 1 के 21,000 पद जबकि लेवल 2 के 25,500 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इसमें विशेष शिक्षा अध्‍यापकों के 4,500 पद भी शामिल हैं.

Advertisement
X
CM Ashok Gehlot (File Photo)
CM Ashok Gehlot (File Photo)

Rajasthan Teacher Recruitment 2022: राजस्‍थान में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्‍यर्थियों के लिए अच्‍छी खबर है. मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कुल 46,500 शिक्षक पदों की भर्तियों को स्‍वीकृति दे दी है. इस भर्ती में लेवल 1 के 21,000 पद हैं जबकि लेवल 2 के 25,500 पद हैं. इसमें विशेष शिक्षा अध्‍यापकों के 4,500 पद भी शामिल हैं. मुख्‍यमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है. 

इस घोषणा के साथ ही राज्‍य में प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्‍तर पर शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. लेवल 1 में उन उम्‍मीदवारों को नियुक्ति मिलेगी जो कक्षा 1 से 6 तक पढ़ाने के पात्र हैं, जबकि लेवल 2 में उन उम्‍मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी जो कक्षा 8वीं तक पढ़ाने के पात्र हैं. बता दें कि राज्‍य में लंबे समय से खाली पड़े शिक्षक के पदों पर भर्ती की मांग जारी है.

मुख्‍यमंत्री के ऐलान के बाद राज्‍य के शिक्षक अभ्‍यर्थी नाखुश दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, लेवल 2 यानी सीनियर क्‍लासेज़ में शिक्षक बनने के पात्र उम्‍मीदवारों के लिए 31,500 भर्तियों का ऐलान किया गया था. नई घोषणा में लेवल 2 के पद घटाकर 25,500 कर दिए गए हैं जिसके कारण उम्‍मीदवार नाखुश हैं. यह उम्‍मीदवार लंबे समय से इस शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे थे.

 

Advertisement

राजस्‍थान में शिक्षक भर्ती को लेकर लंबे समय से अभ्‍यर्थी आंदोलनरत हैं. उम्‍मीदवारों द्वारा कई बार विरोध प्रदर्शन करने के प्रशासन ने शिक्षक के रिक्‍त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया तेज की है.

Advertisement
Advertisement