HPSOS 10th, 12th practical exam: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, HPBOSE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर HP State Open School (HPSOS) कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है.
जो छात्र HPSOS कक्षा 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होंगे, वे डेटशीट को hpbose.org पर ऑनलाइन देख सकते हैं.
शेड्यूल के अनुसार, HPSOS कक्षा 10वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा 24 सितंबर से शुरू होगी और 25 सितंबर को समाप्त होगी, जबकि HPSOS कक्षा 12 प्रैक्टिकल परीक्षा 28 सितंबर से 3 अक्टूबर, 2020 तक आयोजित होने वाली है.
परीक्षा दो शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और शाम की शिफ्ट में 2 से 5 बजे तक होगी. बता दें, परीक्षा का आयोजन कोरोना संकट के बीच किया जा रहा है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा.
एसओएस उम्मीदवारों की प्रैक्टिकल परीक्षा केवल उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी, जो विषयों की पिछली प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल हो गए थे या अनुपस्थित रहे हैं.
प्रैक्टिकल परीक्षा उनके संबंधित स्टडी केंद्र में आंतरिक रूप से 20 सितंबर से 30 सितंबर तक थ्योरी परीक्षा की समाप्ति के तुरंत बाद आयोजित की जाएगी.