scorecardresearch
 

BPSC 67th Mains Exam Dates Out: बिहार बीपीएससी 67वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा 30 दिसंबर से, देखें पूरा शेड्यूल

bpsc.bih.nic.in, BPSC 67th Mains Revised Exam Dates Out: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 30 दिसंबर 2022 से 67वीं सयुंक्त मुख्य परीक्षा आयोजित करेगा. परीक्षा तीन दिनों में आयोजित की जाएगी. पहले दिन दो शिफ्ट और बाकी दो दिनों एक-एक शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Advertisement
X
BPSC 67th Mains Reviesed Exam Dates Out: यहां देखें पूरा शेड्यूल
BPSC 67th Mains Reviesed Exam Dates Out: यहां देखें पूरा शेड्यूल

BPSC 67th Mains Admit Card, Exam Dates: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 67वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा (BPSC 67th Mains 2022) का शेड्यूल जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार प्रीलिम्स एग्जाम में क्वालीफाई हुई थे, वे अब आयोग (बीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर मेन्स एग्जाम का रिवाइज्ड शेड्यूल चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

30 दिसंबर से शुरू होंगे बीपीएससी 67वीं मेन्स
आयोग द्वारा जारी एग्जाम शेड्यूल के अनुसार, 67वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा 30 दिसंबर 2022 को दो शिफ्ट में और 31 दिसंबर 2022 व 07 जनवरी 2023 को एक-एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. 30 दिसंबर को सामान्य अध्ययन- पहला पेपर सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और सामान्य अध्ययन-दूसरा पेपर दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी. वहीं 31 दिसंबर को सामान्य हिंदी की परीक्षा और 07 जनवरी को ऐच्छिक (वैकल्पिक) विषय की परीक्षा दोपहर 12 बजे से 03 बजे तक आयोजित की जाएगी.

कब मिलेगा एडमिट कार्ड
BPSC 67th Mains Admit Card डाउनलोड करने का लिंक 24 दिसंबर 2022 को एक्टिव कर दिया जाएगा. उम्मीदवार, आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. ध्यान रहे किसी भी उम्मीदवार को डाक से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा.

Advertisement

बीपीएससी मुख्य परीक्षा का पैटर्न
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा में तीन पेपर शामिल होंगे. पेपर-1 में सामान्य हिंदी और पेपर-2 व 3 में सामान्य अध्ययन के सवाल पूछे जाएंगे. मुख्य परीक्षा कुल 900 अंकों की होगी. सामान्य हिंदी के पेपर में कुल 100 अंक होंगे और सामान्य अध्ययन के पेपर 1 और 2 में 300 अंक होंगे. प्रत्येक विषय की परीक्षा तीन घंटे की होगी. प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में होंगे.

वैकेंसी डिटेल्स
बता दें कि बिहार राज्य सरकार में 802 पदों पर भर्ती के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. इनमें 250 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

BPSC 67th Mains Revised Exam Dates Notice

 

 

Advertisement
Advertisement